अवैध शराब रखने वाले आरोपी को सांकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
महासमुंद। थाना सांकरा पुलिस ने अवैध शराब रखने और बिक्री करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्र0आर0 नीलकंठ नायक थाना सांकरा अपने हमराह स्टाफ के साथ दिनांक 19 सितम्बर 2025 को ग्राम भगतदेवरी की ओर गश्त व जरायम पतासाजी पर रवाना हुए थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तिलंजनपुर निवासी मनीराम चौहान (पिता ननकी चौहान, उम्र 52 वर्ष) अपने मकान बाड़ी में बिक्री हेतु अवैध शराब रखे हुआ है।

सूचना को तस्दीक करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गवाहों को साथ लेकर आरोपी के घर बाड़ी की घेराबंदी कर दबिश दी। जांच के दौरान आरोपी मनीराम चौहान मौके पर ही उपस्थित मिला। पूछताछ करने पर उसने शराब रखने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पांच लीटर क्षमता वाली सफेद प्लास्टिक जरकिन में 04 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब, कीमत लगभग 800 रुपये जब्त की। आरोपी से शराब संबंधी वैध कागजात मांगे जाने पर वह प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने मौके पर ही शराब को सीलबंद कर कब्जे में लिया तथा आरोपी को धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाये जाने पर गिरफ्तार किया। चूंकि यह अपराध जमानतीय है, इसलिए सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर आरोपी को मुचलका जमानत पर रिहा किया गया।
इस कार्रवाई में हमराह स्टाफ आरक्षक 738 सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मामले में देहाती नालसी कायम कर आगे की विवेचना की जा रही है।