CG पिथौरा : भट्ठा सरदार के ऑफिस में संदिग्ध हालात में मिली बलौदाबाजार रायतुम निवासी मजदूर की लाश, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
ईंट भट्ठा दफ्तर में मजदूर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप पिथौरा थाने के सामने परिजनों ने किया चक्का जाम
पिथौरा। पिथौरा के स्वास्तिक भवन स्थित ईंट भट्ठा दफ्तर में मजदूर जलंधर यादव (35 वर्ष) की संदिग्ध मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। उसका शव फर्श से पाँच फीट ऊँचाई पर बनी खिड़की से लटका मिला, जबकि दोनों घुटने जमीन से सटे हुए थे। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।

जबरन ले गए ऑफिस, फिर लाश मिली

बलौदाबाजार जिले के कौहाबाहरा (रायतुम) निवासी जलंधर यादव पिथौरा के किशनपुर में माँ, पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। परिजनों का आरोप है कि 17 सितम्बर को भट्ठा संचालक नरेंद्र राजपूत के चार गुर्गे — दो छतवन (बलौदाबाजार) और दो पिलवापाली (पिथौरा) निवासी — जलंधर को जबरन कार में बैठाकर दफ्तर ले गए।
परिजनों का कहना है कि तीन दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा गया और 19 सितम्बर की शाम करीब चार बजे उसका शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ।
कर्ज को लेकर विवाद
पत्नी अंजली यादव ने बताया कि पिछले वर्ष जलंधर ने नरेंद्र राजपूत से 40 हजार रुपये एडवांस लिए थे। काम पर न जा पाने के कारण सरदार ने उस पर 80 हजार रुपये लौटाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों ने किया चक्का जाम
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि जलंधर की हत्या कर शव को फाँसी पर लटकाया गया है। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पिथौरा थाने के सामने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।