बसना भंवरपुर: दुर्गोत्सव महिला समिति करेगी सांस्कृतिक आयोजन, होगा डांस मुकाबला विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक नगद पुरस्कार
महासमुन्द भंवरपुर : दुर्गोत्सव महिला समिति, इंदिरा कॉलोनी भवंपुर करेगी आयोजन शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गोत्सव महिला समिति, इंदिरा कॉलोनी भवंपुर की ओर से एक भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आगामी 29 सितंबर 2025, सोमवार को होगा, जिसमें आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।
प्रतियोगिता की श्रेणियां एवं पुरस्कार
डांस प्रतियोगिता दो श्रेणियों में होगी—ग्रुप डांस और एकल डांस।
ग्रुप डांस श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 7000 रुपये, द्वितीय 3500 रुपये और तृतीय 2100 रुपये रखा गया है।एकल डांस श्रेणी में विजेताओं को क्रमशः 3100 रुपये (प्रथम), 2100 रुपये (द्वितीय) और 1100 रुपये (तृतीय) का पुरस्कार मिलेगा।प्रवेश शुल्क और संपर्क भाग लेने हेतु प्रवेश शुल्क 100 रुपये रखा गया है। प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए आयोजकों से संपर्क कर सकते हैं।
📞 अशोक कुमार डडसेना – 9109391867
📞 घनश्याम पटेल – 7974195758
आयोजन का उद्देश्य
दुर्गोत्सव महिला समिति ने बताया कि नवरात्रि पर्व के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन समाज में आपसी भाईचारा, परंपराओं और कला को बढ़ावा देने का प्रयास है। प्रतियोगिता के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाएगा