बसना /चौकी भंवरपुर पुलिस ने कारवाई: एक महिला 7 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार
महासमुंद। चौकी भंवरपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर की गई कार्रवाई में एक महिला को 7 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 सितंबर 2025 को चौकी प्रभारी आरक्षक 597 राजेश सोनी हमराह स्टाफ आरक्षक 709 एवं 602 के साथ ग्राम भंवरपुर क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भंवरपुर निवासी मनटोरी बाई कालसा (उम्र 30 वर्ष, पति तिजराम कालसा) अपने बाड़ी में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री कर रही है।
सूचना पर पुलिस दल ने गवाहों भुनेश्वरी भोई और समेलाल भोई को धारा 179 BNSS का नोटिस देकर मौके पर दबिश दी। तलाशी के दौरान महिला के कब्जे से सफेद रंग के 15 लीटर वाले प्लास्टिक डिब्बा में करीब 7 लीटर (7000 एमएल) अवैध महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1400 रुपए आंकी गई।
बरामद शराब को जप्त कर सीलबंद किया गया। आरोपी महिला से शराब रखने एवं बिक्री के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि मामला अजमानतीय होने से आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई है। आगे की विवेचनाजारी है।