23 सितम्बर को सरायपाली में लगेगा नर्सिंग अग्रवाल होम का स्वास्थ्य शिविर विशेषज्ञ डॉक्टर आईडीबीआई बैंक के पास,
सरायपाली। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए अग्रवाल नर्सिंग होम, बंसना के विशेषज्ञ डॉक्टर अब सरायपाली में भी अपनी सेवाएँ देंगे। इससे नगर एवं आसपास के ग्रामीण मरीजों को घर के नजदीक ही परामर्श और उपचार की सुविधा प्राप्त होगी।
आयोजकों के अनुसार यह विशेष परामर्श शिविर कल 23 सितम्बर 2025, दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह सुविधा अग्रवाल डेंटल एंड पॉलीक्लिनिक, मेन रोड आईडीबीआई बैंक के पास, सरायपाली में उपलब्ध रहेगी।
इस दौरान मरीजों को विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से परामर्श मिलेगा। इनमें डॉ. एन.एस. पटानी (MD Skin) – चर्म एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ, डॉ. महेन्द्र धवने (MS ENT) – नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ तथा डॉ. अमित अग्रवाल (MBBS, DCH) – शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे।
इस पहल से सरायपाली एवं आसपास के मरीजों को उचित समय पर विशेषज्ञ परामर्श मिलेगा और उन्हें इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
पंजीयन हेतु संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं: 93036-23130, 77730-86100 और 91743-35366