सारायपाली बसना के निःसंतान दंपत्तियों के लिए बड़ी खबर परामर्श शिविर 16 अक्टूबर को मुफ्त रजिस्ट्रेशन, सोनोग्राफी और विशेषज्ञ परामर्श , अधिक जानकारी के लिए ओम हॉस्पिटल से सम्पर्क करें 1 लाख से अधिक स्वस्थ बच्चों के जन्म और सर्वाधिक सफलता दर के अनुभव
सारायपाली। निःसंतान दंपत्तियों के लिए खुशखबरी! ओएसिस फर्टिलिटी के सौजन्य से ओम हॉस्पिटल, सारायपाली में नि:शुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 16 अक्टूबर (गुरुवार) को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। अधिक जानकारी या पंजीयन के लिए संपर्क करें:
📞 89786 56328, 83700 08558
इस शिविर में मुफ्त रजिस्ट्रेशन, मुफ्त परामर्श एवं मुफ्त सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। शिविर में ओएसिस फर्टिलिटी की विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा तिवारी (MBBS, MS-OBG, DNB-OBG, Consultant Fertility Specialist) तथा डॉ. दीपिका अग्रवाल (MBBS, DNB, OBS & GYN) अपनी सेवाएं देंगी।
ओएसिस फर्टिलिटी के देशभर में 1,00,000 से अधिक स्वस्थ बच्चों के जन्म और सर्वाधिक सफलता दर के अनुभव के साथ यह शिविर बांझपन की समस्या से जूझ रहे दंपत्तियों के लिए एक सुनहरा अवसर है।
शिविर स्थल — ओम हॉस्पिटल, स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, सारायपाली (छ.ग.)।
अधिक जानकारी या पंजीयन के लिए संपर्क करें:
📞 89786 56328, 83700 08558 (स्रोत: ओएसिस फर्टिलिटी एवं ओम हॉस्पिटल, सारायपाली)