Friday, August 1, 2025
महासमुंदमहासमुंद / अध्यक्ष बनने के लिए क्या कूटरचना किया गया / फर्जी...

महासमुंद / अध्यक्ष बनने के लिए क्या कूटरचना किया गया / फर्जी पट्टा बनाकर सहकारी समिति और पंजाब बैंक से मिलीभगत कर ऋण फिर बिना सदस्यता के सहकारी समिति के अध्यक्ष बनाने का आरोप कार्यवाही के साथ नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग

महासमुंद / फर्जी पट्टा बनाकर सहकारी समिति और पंजाब बैंक से मिलीभगत कर ऋण फिर बिना सदस्यता के सहकारी समिति के अध्यक्ष बनाने का आरोप कार्यवाही के साथ नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग ?

महासमुंद हेमन्त वैष्णव mahasamund

महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत फर्जी पट्टा बनाकर पंजाब नेसनल बैंक से ऋण लिया गया है इतना ही नही सिकायत पत्र के अनुसार जो व्यक्ति समिति में सदस्य नही है उनको अध्यक्ष बनाया गया है सिकायतकर्ता ने अध्यक्ष पद पर रोक लगाने की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की है इसके लिए सिकायतकर्ता डालेश्वर पटेल ने कलेक्टर महासमुंद और उप पंजीयक सहकारी साखा को सिकायत पत्र लिखा है ।

सिकायत पत्र के अनुसार कुलवंत सिंह पिता अजित सिंह ,अपने नाम पर शासकीय जमीन जो कि जंगल है फर्जी पट्टा कर खसरा नम्बर 853/2 853 / 3 854/ 2 रकबा क्रमशः 0.04 0.73 0.06 हेक्टेयर भूमि से पंजाब नेसनल बैंक से बया से ( ifsc code punb 0276800 से ऋणी है

इतना ही नही इन्हीं खसरा नम्बर से खसरा नम्बर 853/ 3 से सहकारी समिति पिथौरा से मिलीभगत कर दिनांक 18 ,10 ,2022 को ऋण प्राप्त करना बतलाया गया है जबकि कुलवंत सिंह पूर्व में भी समिति का सदस्य नही है इतना ही नही जंगल भूमि का फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर पंजाब नेसनल बैंक से ऋणी है फिर उसी फर्जी ऋण पुस्तिका के लिए अध्यक्ष पद प्राप्त करने के लिए सहकारी समिति पिथौरा में दिनांक 18 , 10 , 2022 को अचानक ऋणी बनाकर दिया गया और दर्शाया गया

सिकायत के अनुसार 853/ 2 एवं 853 / 3 ही नही बल्की 853 का सम्पूर्ण भाग में वृक्ष लगा हुवा जंगल है प्राप्त जानकारी के अनुसार बी 1 खसरा में फर्जी तरीके से धनहा संचित और नककूप बनाकर फर्जी ऋण बनाया है

मामले में डालेश्वर पटेल ने कहा कि माननीय जिलाधीश महोदय जी मेरे द्वारा राजस्व सचिव नवा रायपुर व उप पंजीयक महासमुंद एवं आपके कलेक्ट्रेट में शिकायत किया हूं जोकि इस मामले में उप पंजीयक एवं जांच अधिकारी द्वारा पैसे का लेन देन कर रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है अतः आपसे सादर निवेदन है कि इस मामले में तत्काल जांच करवा कर दोषियों के ऊपर कारवाही कराने की कृपा करें

डालेश्वर पटेल सिकायत कर्ता ग्राम अर्जुनी थाना तहसील पिथौरा

 

 

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर : जैविक कृषि, कोदो-कुटकी और उन्नत खेती के लिए किसानों को करें जागरूक – श्री रामविचार नेताम

रायपुर : जैविक कृषि, कोदो-कुटकी और उन्नत खेती के लिए किसानों को करें जागरूक – श्री रामविचार नेताम कृषि मंत्री ने तीन जिलों के अधिकारियों...

हेल्थ प्लस