Tuesday, October 14, 2025
हेल्थ प्लससरायपाली : नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष...

सरायपाली : नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष स्त्री रोग उपचार सुविधा

नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष स्त्री रोग उपचार सुविधा

सरायपाली (छ.ग.)।
महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य को लेकर नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने सराहनीय पहल की है। अस्पताल में अब स्त्री रोग विशेषज्ञों की अनुभवी टीम द्वारा महिलाओं को उम्र के हर पड़ाव पर होने वाले शारीरिक परिवर्तनों को समझने, प्रबंधित करने और निदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 📍 स्थान: चीवराकुटा, सिंघोड़ा, सरायपाली (छ.ग.)
📞 संपर्क: 87709 03234, 94241 84383

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि महिलाओं को PCOD, स्तन विकार, अनियमित मासिक धर्म, ओवरीयन सिस्ट, मूत्र संबंधी लीकेज तथा गर्भावस्था से जुड़ी समस्याओं का उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध है। साथ ही, निःसंतानता का भी सम्पूर्ण उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

यह सुविधा उन महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो शारीरिक बदलावों से गुजरते समय असहजता या परेशानी महसूस करती हैं। अस्पताल में अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच और उचित परामर्श दिया जा रहा है, जिससे मरीजों को सही समय पर निदान और उपचार मिल सके।

अस्पताल में आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भी राहत मिलेगी।

📍 स्थान: चीवराकुटा, सिंघोड़ा, सरायपाली (छ.ग.)
📞 संपर्क: 87709 03234, 94241 84383

नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लगातार क्षेत्र की महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहा है, जिससे वे स्वस्थ और सशक्त जीवन जी सकें।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img
RECENT POSTS

बसना/अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्राम लोहड़ीपुर में बालिकाओं का हुआ सम्मान

बसना/अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्राम लोहड़ीपुर में बालिकाओं का हुआ सम्मान बसना/लोहड़ीपुर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला लोहड़ीपुर में छत्तीसगढ़ राज्य...

हेल्थ प्लस

पिथौरा: ग्रामीणों को शहर जैसी स्वास्थ्य सुविधा देने का लक्ष्य: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल

बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने आज पिथौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की...