पिथौरा: अनियमितताओं के आरोपों पर किशनपुर सचिव का तबादला, चारभाठा सचिव को अतिरिक्त प्रभार
पिथौरा। ग्राम पंचायत किशनपुर में लंबे समय से चल रहे भ्रष्टाचार के आरोपों और ग्रामीणों के विरोध के बाद जिला पंचायत सीईओ ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। पंचायत सचिव पुनीत सिन्हा को तत्काल प्रभाव से किसानपुर पंचायत से हटा कर कार्यलय संलग्न किया है।
आरोपों पर जांच जारी, हटने का कारण ‘प्रशासनिक’: जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार ने पुनीत सिन्हा को हटाने के पीछे प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया है। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब किशनपुर के उपसरपंच समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण लगातार उन पर वित्तीय अनियमितता और कार्यों में मनमानी के आरोप लगा रहे थे। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच के लिए उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, ग्रामीणों द्वारा लगाए गए इन गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच अभी भी जारी है। यह स्पष्ट किया गया है कि पुनीत सिन्हा को आरोपों के चलते हटाया गया है, यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि जांच प्रक्रिया निष्पक्ष और बिना किसी बाधा के पूरी हो सके।
चारभाठा के सचिव को मिला अतिरिक्त प्रभार: पुनीत सिन्हा को हटाए जाने के बाद, जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत के दैनिक कार्यों को प्रभावित होने से बचाने के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की है। चरभाठा के सचिव तुलाराम को ग्राम पंचायत किशनपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। किशनपुर के ग्रामीणों ने इस फैसले पर संतोष व्यक्त किया है और इसे अपनी मांग की जीत बताया है। अब सभी की निगाहें प्रशासनिक जांच के अंतिम निष्कर्षों पर टिकी हैं, जिससे आरोपों की सच्चाई सामने आ सकेगी।