बलौदाबाजार भाटापारा की बड़ी खबरें :सड़क हादसे, मारपीट और अवैध शराब की घटनाएं — एक ही दिन में सात मामले दर्ज
1.तेज़ रफ़्तार वैगनआर ने मवेशी को ठोकर मार बाउंड्रीवॉल तोड़ी :भाटापारा हथनीपारा वार्ड स्थित सिटी मॉल के सामने तेज रफ़्तार वैगनआर कार ने शुक्रवार सुबह मवेशी को टक्कर मारने के बाद मकान की बाउंड्रीवॉल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दीवार क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार भी मौके पर ही खड़ी रह गई। स्थानीय लोगों ने घटना को देखा और वाहन चालक की लापरवाही पर नाराज़गी जताई है।
2. सायकल सवार को स्प्लेंडर चालक ने मारी टक्कर, घायल :भाटापारा राधे-राधे पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार सुबह एक तेज़ रफ़्तार स्प्लेंडर बाइक ने सायकल सवार पान ठेला संचालक को टक्कर मार दी। हादसे में सायकल सवार को सिर में गंभीर चोट लगी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
3️⃣ कसडोल में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, 48 पाव बरामद: कसडोल थाना पुलिस ने ग्राम सेल में दबिश देकर एक युवक को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी चंद्रभान घृतलहरे के पास से 36 पाव अंग्रेजी गोवा और 12 पाव देशी मशाला शराब कुल 8.64 बल्क लीटर जब्त की गई। आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई है।
4️⃣ पैसे के विवाद में युवक पर लकड़ी के डंडे से हमला, दो घायल: कानाकोट उधारी पैसे को लेकर विवाद में परशुराम कुर्रे और उसके परिवार ने एक युवक की पिटाई कर दी। मारपीट में पीड़ित और उसके भाई दोनों घायल हो गए। आरोपियों ने लकड़ी के डंडे से वार किया और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
5️⃣ साले ने जमीन विवाद में जीजा पर बेल्ट से हमला किया: बनगबौद जमीन के गिरवी रखने को लेकर साले और जीजा के बीच विवाद इतना बढ़ा कि साले ने जीजा पर बेल्ट से हमला कर दिया। मारपीट में पीड़ित के सिर और छाती में चोट आई। जीजा रामकुमार टंडन ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
6️⃣ गौठान विवाद में उपसरपंच पति पर हमला, सिर में चोट: औरेठी कांजी हाउस से मवेशी निकालने को लेकर उपसरपंच पति और गांव के आनंद शर्मा के बीच विवाद बढ़ गया। आरोपी ने पहले पाइप से और बाद में डंडा-चप्पल से पिटाई की, जिससे पीड़ित को सिर व कान के पास चोट आई। घटना के दौरान पत्नी कृष्णा वर्मा ने बीच बचाव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
7️⃣ कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर: गणेशपुर अड़बंधा चौक के पास तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार प्रिंस लाल को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए रायपुर मित्तल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार क्रमांक CG07-BS-1694 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।