बसना पुलिस की कार्यवाही : अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बसना (जिला महासमुंद)। थाना बसना पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई करते हुए ग्राम गिधली मार्ग से एक व्यक्ति को देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 10 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2000 रुपये बताई जा रही है।
थाना बसना में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल ने बताया कि दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को हमराह स्टाफ आरक्षक क्रमांक 771 और 685 के साथ अपराध पतासाजी एवं अवैध शराब रेड कार्यवाही हेतु टाउन/देहात क्षेत्र में रवाना हुए थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गिधली जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए रखे है और ग्राहकों की तलाश कर रहा है।
सूचना पर तत्काल प्रभारी अधिकारी को अवगत कराते हुए गवाह खेमराज महंती एवं प्रमोद कुमार को साथ लेकर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। मौके पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुभाष बरिहा पिता स्व. सालिकराम (उम्र 42 वर्ष), निवासी ग्राम गिधली, थाना बसना, जिला महासमुंद बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दो नग पीले रंग की पांच-पांच लीटर की प्लास्टिक जरीकेन में भरी कुल 10 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद हुई। जब्त शराब के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिए जाने पर आरोपी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने मौके पर ही शराब को जप्ती पत्रक के तहत सीलबंद कर कब्जे में लिया, और आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत देहाती नालसी कायम कर असल अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को 11 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:50 बजे गिरफ्तार किया गया, तथा गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दी गई। घटना स्थल की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी की गई। जप्तशुदा शराब को विधिवत मालमुंशी के सुपुर्द किया गया है। विवेचना प्रधान आरक्षक 81 महेन्द्र पटेल, थाना बसना द्वारा की जा रही है।