महासमुंद में एक ही दिन में पांच बड़ी कार्रवाई :गांजा-शराब तस्कर गिरफ्तार, युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, घर पर पथराव
1️⃣ गांजा बेचते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार :थाना महासमुंद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को रेड कार्रवाई करते हुए वार्ड क्रमांक 08 नयापारा निवासी ऋषभ यादव (18 वर्ष) को 350 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी दलदली रोड स्थित यादव दुग्ध डेयरी के पास प्लास्टिक के थैले में गांजा रखकर बिक्री की तैयारी कर रहा था।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा और तलाशी में उसके कब्जे से 350 ग्राम गांजा बरामद किया। जब्त गांजा की कीमत लगभग 3,500 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
2️⃣ नहर किनारे अवैध शराब बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार :महासमुंद पुलिस ने शनिवार को भलेसर रोड स्थित श्मशान घाट के आगे नहर किनारे रेड कार्रवाई कर एक व्यक्ति को देशी प्लेन शराब की 49 पौव्वा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नोहर साहू (55 वर्ष), वार्ड नंबर 27 पुराना सिविल लाइन निवासी के रूप में हुई है।उसके कब्जे से 8820 एमएल देशी प्लेन शराब (कीमत ₹3,920) और ₹230 नकद बिक्री रकम जब्त की गई। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाया गया। पुलिस ने मौके पर शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
3️⃣ शराब परिवहन करते युवक को पुलिस ने दबोचा :थाना महासमुंद पुलिस ने शनिवार को तुमाडबरी नहर पार के पास रेड कार्रवाई कर एक युवक को 30 पौव्वा देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम ओमकार विश्वकर्मा (26 वर्ष), निवासी ग्राम बेमचा बताया गया है।आरोपी के कब्जे से 20 पौव्वा रोमियो मसाला देशी शराब और 10 पौव्वा शोले प्लेन शराब, कुल 5400 एमएल (कीमत ₹2,800) बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
4️⃣ विवाद की रंजिश में घर पर पथराव, खिड़की का शीशा टूटा: महासमुंद पिटीयाझर वार्ड क्रमांक 23 निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गणेश विसर्जन के समय हुए विवाद की रंजिश में तीन लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया।शिकायतकर्ता ने बताया कि शनिवार रात प्रेमलाल यादव, प्रेमलाल साहू और खेमू ध्रुव तीनों एक राय होकर घर के सामने पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए पत्थर फेंककर खिड़की का शीशा तोड़ दिया। बीच-बचाव करने पर मारपीट की, जिससे उसकी आंख के पास चोट लगी। पुलिस ने मामला धारा 115(2), 296, 3(5), 324(4), 351(2) BNS के तहत दर्ज किया है।
5️⃣ महासमुंद बिरकोनी में युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला :बिरकोनी में शुक्रवार रात तीन युवकों ने किराना दुकान संचालक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। घायल युवक मुकेश ढीढी को गंभीर हालत में रायपुर रिफर किया गया है।शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई मुकेश ढीढी दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में आर्यन सोनवानी, राकेश मारकंडे और आकाश ध्रुव ने मोटरसाइकिल हटाने की बात को लेकर झगड़ा कर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उसके पेट, छाती और जांघ पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया है।