बलौदाबाज़ार ग्राम देवरीकला (कसडोल) में गंभीर रूप से मारपीट करने वाले 03 अपचारी बालक सहित 09 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों द्वारा चाकू एवं लोहे के चुडा से वार करते हुए पहुंचाया गया गंभीर चोट मामले में ग्राम देवरीखुर्द निवासी 01 व्यक्ति को आई है गंभीर चोट तथा 06 अन्य को आई है सामान्य चोंटे डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान आरोपियों द्वारा मारपीट की घटना को दिया गया अंजाम ग्राम देवरीखुर्द एवं ग्राम देवरीकला के ग्रामवासियों के मध्य पूर्व से ही, चल रहा है वाद विवाद पुलिस द्वारा घरपकड़ अभियान चलाकर एवं आकस्मिक दबिश देकर 09 आरोपियों को घटना 28 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं लोहे का एक चूड़ा किया गया जप्त
आरोपियों के नाम:1. दिलेश्वर दास वैष्णव उम्र 21 साल निवासी ग्राम देवरीकला थाना कसडोल 2. हरिशंकर कैवर्त उम्र 19 साल निवासी ग्राम देवरीकला थाना कसडोल 3. डुगेश्वर वैष्णव उम्र 25 साल निवासी ग्राम देवरीकला थाना कसडोल 4. हुमेंद्र पैकरा उम्र 21 साल निवासी ग्राम देवरीकला थाना कसडोल 5. बालेश्वर वैष्णव उम्र 34 साल निवासी ग्राम देवरीकला थाना कसडोल 6. धनेश्वर ध्रुव उम्र 18 साल निवासी ग्राम देवरीकला थाना कसडोल 7. अपचारी बालक 03 नफर पुलिस की कारवाई जारी है।