मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल महिला की रायपुर में इलाज के दौरान मौत, सांकरा पुलिस ने किया मामला दर्ज
महासमुंद/थाना सांकरा पुलिस ने एक सड़क दुर्घटना में घायल महिला की उपचार के दौरान हुई मृत्यु पर मर्ग जांच पूरी कर मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका उर्मिला बरिहा पति संजय बरिहा (उम्र 20 वर्ष) निवासी ग्राम मधुबन, थाना बसना, जिला महासमुंद की मौत सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद रायपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान हुई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 07 जुलाई 2024 को उर्मिला बरिहा अपने पति संजय बरिहा के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक CG 11 CA 6532 पर ग्राम मधुबन से ग्राम बरेकेल की ओर जा रही थी। झगरेनडीह से सांकरा जाने वाली सड़क पर भतकुंदा जंगल के पास मोटरसाइकिल चालक संजय बरिहा द्वारा तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों गिर पड़े और उर्मिला के सिर में गंभीर चोट आई।
घटना के बाद घायल को सीएचसी पिथौरा में प्राथमिक उपचार के बाद अग्रवाल हॉस्पिटल रायपुर रेफर किया गया था, जहां दिनांक 13 जुलाई 2024 को सुबह 12:16 बजे उपचार के दौरान उर्मिला की मृत्यु हो गई।अग्रवाल हॉस्पिटल से प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट और अस्पताल मेमो के आधार पर घटना की जानकारी थाना सरस्वती नगर रायपुर में दी गई, जहां प्रारंभिक मर्ग क्रमांक 0/33/24 धारा 174 जाफौ के तहत दर्ज किया गया। बाद में यह मर्ग थाना सांकरा जिला महासमुंद को स्थानांतरित किया गया।
सांकरा पुलिस ने मामले की जांच पूरी करते हुए पाया कि यह तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई दुर्घटना है। इस पर अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 106(1) BNS के तहत मामला कायम कर आगे की विवेचना प्रारंभ की गई है।सूचना आरक्षक 619 हेमसिंह सोनी द्वारा प्रस्तुत की गई। घटना की जानकारी वेदप्रकाश यादव पिता लूरेश कुमार यादव (अग्रवाल हॉस्पिटल, रायपुर) ने दी थी।