सरायपाली पुलिस की कार्रवाई: ग्राम बालसी तालाब के पास युवक से अवैध शराब बरामद
सरायपाली (महासमुंद)। थाना सरायपाली पुलिस ने रविवार को गश्त के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से हाथ भट्ठी की महुआ शराब बरामद की गई है।
प्रधान आरक्षक के नेतृत्व में हमराह आरक्षक क्रमांक 197, 394 की टीम दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को शासकीय वाहन से टाउन व देहात पेट्रोलिंग पर निकली थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब टीम पतेरापाली क्षेत्र में पहुंची, तब मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बालसी तालाब के पास रोड किनारे एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गवाह ललित मटारी (32 वर्ष, निवासी बाजारपारा वार्ड नं.10, सरायपाली) एवं सालिक राम भारती (22 वर्ष, निवासी नुनपानी) को धारा 179 BNSS का नोटिस देकर साथ लिया और बताए गए स्थान पर दबिश दी।
मौके पर एक युवक सफेद रंग की 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन लिए खड़ा मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम बिरेन्द्र भारती पिता सेवक राम भारती (22 वर्ष), निवासी ग्राम नुनपानी थाना सरायपाली जिला महासमुंद बताया। तलाशी लेने पर जरीकेन में लगभग 3 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब पाई गई। आरोपी से शराब रखने के वैध दस्तावेज मांगे गए, परंतु वह प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने मौके पर ही शराब की कीमत लगभग ₹600 आँकी और उसे गवाहों के समक्ष जब्त किया। आरोपी बिरेन्द्र भारती के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। प्रकरण जमानतीय होने से आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने विधिवत कार्रवाई के पश्चात जप्त शराब को थाना में जमा किया।