बसना/अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्राम लोहड़ीपुर में बालिकाओं का हुआ सम्मान
बसना/लोहड़ीपुर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला लोहड़ीपुर में छत्तीसगढ़ राज्य मानस संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बालिकाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके पश्चात बालिकाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य मानस संगठन के जिला उपाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार चौहान ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए उन्हें शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। वहीं ब्लॉक संरक्षक श्री लहाराम कर्ष ने कहानी के माध्यम से बालिकाओं को प्रेरित किया और ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर के उपसरपंच प्रतिनिधि श्री उसत कुमार टंडन ने भी बच्चों को अपने विचारों से प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक श्री प्रदीप कुमार साव ने किया। इस अवसर पर बालिकाओं को कॉपी और पेन देकर सम्मानित किया गया तथा अंत में सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्रीमती पुष्पलता साव, स्वयंसेवक शिक्षिका कुमारी सुमित्रा मानिकपुरी सहित विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।