“बलौदाबाजार पुलिस एक्शन में — झगड़े, चोरी और दुर्घटनाओं की दस बड़ी घटनाओं पर कार्रवाई”
1️⃣ सतनाम चौक लटुवा में दो पक्षों में मारपीट : बलौदाबाजार,ग्राम लटुवा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार सतनाम चौक निवासी युवक अपने चाचा के लड़के सोनू मांडले के साथ तालाब नहाने जा रहा था, तभी गांव के समीर सोनवानी ने रास्ते में रोककर मां-बहन की गालियां दी और लोहे की वस्तु से मारपीट की। झगड़े में युवक के नाक, जबड़े और गले में चोट आई है। बीच-बचाव करने पर सोनू मांडले को भी चोट लगी। मामले में थाना सिटी कोतवाली में अपराध धारा 115(2), 296, 351(2) BNS के तहत दर्ज किया गया है।
2️⃣ गणेश विसर्जन के दौरान डीजे पिकअप की टक्कर से युवक की मौत :बलौदाबाजार, ग्राम सकरी में गणेश विसर्जन के दौरान डीजे पिकअप वाहन चालक की लापरवाही से रूपेश साहू (19 वर्ष) की मौत हो गई। जांच में पाया गया कि चालक लोकेश वर्मा ने वाहन क्रमांक CG 22 V 3470 को खतरनाक तरीके से चलाते हुए एक्सीडेंट किया। हादसे में रूपेश के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला धारा 106(1) BNS व 184 एमवी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
3️⃣ ओवरब्रिज के नीचे स्थित मेकेनिक की दुकान में चोरी :भाटापारा,बलभद्र वार्ड ओवरब्रिज के नीचे स्थित एक इंजन मेकेनिक की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। मेकेनिक ढाबाडीह निवासी का कहना है कि सुबह दुकान पहुंचने पर ताला टूटा मिला और भीतर से बैटरी, वायर, टूल्स, टर्बो, जैक सहित करीब ₹10,000 का सामान गायब था। पुलिस ने मामला धारा 305(a), 331(4)-BNS के तहत दर्ज कर जांच शुरू की है।
4️⃣ छरछेद में तेज रफ्तार बाइक ने परिवार को मारी टक्कर :भटगांव,ग्राम छरछेद में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। बाइक सवार व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी के साथ जा रहा था तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल (CG 11 AD 4157) ने टक्कर मारी। हादसे में पिता को हाथ-पैर और पसली में, पत्नी को सिर में और बेटी को हाथ में चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।
5️⃣ सरकारी स्कूल के डिजिटल कक्षा से ₹85 हजार का सामान चोरी :कसडोल,पीएमश्री गुरु घासीदास विद्यालय परिसर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कसडोल के ग्रंथालय कक्ष से डिजिटल क्लासरूम का सामान चोरी हो गया। अज्ञात व्यक्ति ने कक्ष का ताला तोड़कर प्रोजेक्टर, LED TV, मॉनिटर, CPU, हेडफोन आदि करीब ₹85,000 की सामग्री पार कर दी। घटना की सूचना शिक्षा विभाग को दी गई है और पुलिस जांच में जुटी है।
6️⃣ पलारी में शराब चखना ठेले पर दबिश, आरोपी गिरफ्तार :पलारी, पुलिस ने मुखबिर सूचना पर बालसमुंद तालाब के पास छापा मारते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अपने ठेले पर शराब पिलाने का कार्य कर रहा था। आरोपी बालकदास मानिकपुरी से शराब की गंधयुक्त शीशी और डिस्पोजल गिलास जब्त किया गया। आरोपी पर धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जमानत पर रिहा किया गया।
7️⃣ सरपंच से दस्तावेज पर हस्ताक्षर की बात पर मारपीट :ग्राम बनसांकरा निवासी युवक अपनी बेटी के आय प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर कराने सरपंच के घर गया, जहां सरपंच राहुल ठाकुर ने हस्ताक्षर करने से मना किया और गालियां देते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट की। युवक के चेहरे पर चोट आई है। पुलिस ने मामला धारा 115(2), 296, 351(3)-BNS के तहत दर्ज किया है।
8️⃣ पुरानी रंजिश में बेटे से मारपीट, पत्थर से हमला :मुसवा नवागांव ,गांव में पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया। आरोपी राजेश टंडन, दिनेश टंडन और दिनेश का बेटा ने टेकराम घृतलहरे को पत्थर और हाथ-मुक्कों से चोट पहुंचाई। युवक के सिर और पैर में चोटें आईं। पुलिस ने अपराध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
9️⃣ सरपंच को दी धमकी, गाली-गलौज का मामला दर्ज : ग्राम बनसांकरा के सरपंच राहुल ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई है कि सुबह लक्की साहू नामक व्यक्ति दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराने आया था। जब सरपंच ने नियम अनुसार हस्ताक्षर से मना किया तो उसने मां-बहन की गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला धारा 296, 351(2)-BNS के तहत पंजीबद्ध किया है।
🔟 नाचा कार्यक्रम में मारपीट, युवक की आंख और सिर में चोट :ग्राम केसली में नाचा कार्यक्रम के दौरान विवाद हो गया। गांव के तुषार ध्रुव ने राकेश ध्रुव से मजाक करने की बात पर गुस्से में आकर रिपोर्टकर्ता व उसके साथी लाभेश ध्रुव को गालियां दीं और चुड़ा से हमला कर दिया। हमले में एक की आंख और सिर में चोट आई है। पुलिस ने मामला धारा 115(2), 296-BNS के तहत दर्ज किया है।