बलौदाबाजार खबरें “कहीं पंचायत में हंगामा, कहीं सड़क पर खून—एक दिन में दस बड़ी घटनाएं”
1️⃣ पंचायत बैठक में विवाद, तीन लोगों पर मारपीट का आरोप :ग्राम पुरेना खपरी,ग्राम पंचायत बैठक के दौरान विवाद की घटना सामने आई है। ग्राम पुरेना खपरी निवासी कार्तिक राम साहू (38 वर्ष) ने रिपोर्ट में बताया कि वह शाम 5 बजे पंचायत बैठक में पहुंचे थे, तभी गांव के नारायण यादव ने देर से आने की बात पर अश्लील गाली गलौज कर हाथ-पैर से मारपीट की। इसके बाद उसने अपने बेटों शुभम यादव और साहिल को बुलवाकर उनसे भी मारपीट कराई।मारपीट में साहू के दोनों पैर और कान के पास चोट आई है। घटना को ओमप्रकाश डहरिया और अखिलेश साहू ने देखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।धारा : 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS
2️⃣ पुरानी रंजिश में दो पर मारपीट का आरोप :ग्राम लटुवा,पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों पर हमला किया गया। सतनाम चौक निवासी युवक ने बताया कि वह अपने चाचा के लड़के सोनू मांडले के साथ तालाब नहाने जा रहा था, तभी गांव के समीर सोनवानी ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज और लोहे की वस्तु से हमला किया।झगड़े में दोनों को चोटें आईं। बीच-बचाव में पहुंचे लोगों ने दोनों को छुड़ाया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।धारा : 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS
3️⃣ मेकेनिक की दुकान से चोरी, दस हजार का सामान पार :भाटापारा, बलभद्र वार्ड में एक मेकेनिक की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सामान चोरी कर लिया। ढाबाडीह निवासी मिस्त्री ने बताया कि वह रोज ओवरब्रिज के नीचे दुकान चलाता है। सुबह आने पर ताला टूटा मिला।चोर मजदा बैटरी, वायर, टूल्स, गियर हांडी, टर्बो आदि करीब 10 हजार रुपये का सामान ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।धारा : 305(a)-BNS, 331(4)-BNS
4️⃣ गिधौरी में सट्टा खेलाते युवक की गिरफ्तारी : गिधौरी थाना पुलिस ने बलराम केंवट (33) को सट्टा खेलाते रंगेहाथ पकड़ा। मछली मार्केट के पीछे रेड कार्यवाही में उसके पास से सट्टा पट्टी, पेन और ₹1200 नगद बरामद हुए।आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 व 4(क) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।कायमी अधिकारी : सउनि तिलक सिंह ठाकुर, थाना गिधौरी
5️⃣ झगड़े में बीच बचाव करने गए युवक पर हमला : ग्राम कोसमसरा गांव के गुरु घासीदास चौक पर हुए झगड़े में बीच बचाव करने गए युवक पर हमला कर दिया गया। विक्रम डांडेकर के झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे युवक पर सुनील पठारे ने गाली-गलौज कर हाथ मुक्का और कड़ा से वार किया।हमले में उसके सिर पर चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।धारा : 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS
6️⃣ तेज रफ्तार बाइक से तीन लोग घायल :ग्राम छरछेद तेज और लापरवाह गति से चल रही बाइक की टक्कर से पति-पत्नी और बच्ची घायल हो गए। ग्राम छरछेद निवासी ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ लौट रहे थे, तभी मोटरसायकल CG11 AD 4157 ने पीछे से टक्कर मार दी।तीनों को चोटें आईं। पुलिस ने धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
7️⃣ खैरी में 140 लीटर महुआ शराब जब्त :थाना पलारी पुलिस ने मुखबिर सूचना पर रेड कर ग्राम खैरी गौठान से 140 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त की है। शराब पंचायत भवन में छिपाकर रखी गई थी।पुलिस ने मौके से गैस टंकी, चूल्हा और बर्तन भी जब्त किए।धारा : 34(2) आबकारी एक्ट
8️⃣ पंचायत सरपंच और साथियों पर हमला :ग्राम पंचायत बनसांकरा के सरपंच पर चार युवकों ने हमला कर दिया। सरपंच ने बताया कि रात में केवल साहू के घर के पास खड़े थे, तभी मयंक वर्मा, पिंटू साहू, ईश्वर साहू व अन्य ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की।हमले में सरपंच और धनेश्वर यादव घायल हुए।धारा : 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS
9️⃣ बाइक विवाद में चाकू से हमला, युवक घायल :ग्राम दतरेंगी, गांव में बाइक चलाने की बात को लेकर झगड़े में जितेश चक्रधारी और उसके साथी ने युवक पर चाकू से हमला किया। घायल युवक की पीठ और सिर पर चोट आई है।पुलिस ने प्राणघातक हमले का मामला दर्ज किया है।
🔟 पारिवारिक विवाद में मारपीट, तीन लोग घायल : नगर पंचायत लवन परिवारिक विवाद के चलते हुए झगड़े में पति-पत्नी और बहन घायल हो गए। वार्ड क्रमांक 13 निवासी जगेश्वर रात्रे पर आरोप है कि उसने गाली-गलौज कर परिजनों के साथ मारपीट की।महिला के चूड़ी टूट गई और सिर में चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।