CG : सरायपाली और बलौदाबाजार के ठगों का ‘डबल मनी’ खेल —मनी ग्रो इन्वेस्टमेंट कंपनी में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी 3 गिरफ्तार फरार आरोपियों क़ी तलाश जारी मनी ग्रो इन्वेस्टमेंट कंपनी में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी — बलौदाबाजार पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, फरारों की तलाश जारी बलौदाबाजार, 21 अक्टूबर 2025।
बलौदाबाजार जिले में निवेश के नाम पर बड़ा धोखाधड़ी कांड सामने आया है। मनी ग्रो इन्वेस्टमेंट कंपनी के माध्यम से लोगों को रकम डबल करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी की गई। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, कंपनी के संचालकों और एजेंटों ने जिलेभर में लोगों को यह कहकर निवेश के लिए प्रेरित किया कि उनकी राशि कुछ ही महीनों में दोगुनी हो जाएगी। विश्वास में लेने के लिए शुरूआती चरण में कुछ निवेशकों को रकम वापस कर दी जाती थी और फाइनेंस कंपनी के नाम से चेक भी दिए जाते थे। इससे लोगों में कंपनी के प्रति भरोसा बढ़ा और कई लोग लाखों-करोड़ों रुपए जमा कराने लगे।
धीरे-धीरे कंपनी का असली चेहरा सामने आया, जब पैसे वापसी बंद हो गई और कंपनी के संचालक फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें बड़े पैमाने पर ठगी की पुष्टि हुई।
पुलिस ने अब तक निम्न तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है —1. विजय जायसवाल (50 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 03 लवन, स्थायी पता वीरेंद्र नगर वार्ड क्रमांक 01, पीएचसी ऑफिस के बाजू, सरायपाली, जिला महासमुंद।2. संतोष जायसवाल (49 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 09 लवन, थाना लवन।3. महेंद्र जायसवाल (42 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 09 लवन, थाना लवन।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने मनी ग्रो इन्वेस्टमेंट कंपनी के नाम से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। जांच में कंपनी के अन्य संचालकों और एजेंटों की संलिप्तता भी सामने आ सकती है।
बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनधिकृत निवेश योजना में पैसा लगाने से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य करें।