सरायपाली : हैदराबाद के डॉक्टर पहुंचेंगे ओम हॉस्पिटल सरायपाली उपचार और जांच विशेषज्ञ परामर्श का सुनहरा अवसर”
सरायपाली। क्षेत्र के मरीजों के लिए राहत की खबर है — ओम हॉस्पिटल, सरायपाली में आने वाले शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को प्रसिद्ध गुर्दे (किडनी) एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश अग्रवाल (MBBS, MS, DNB Urology, FMAS, AUA Fellowship – Chicago, US) द्वारा विशेष परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह परामर्श शिविर दोपहर 1 से 3 बजे तक संचालित होगा।
डॉ. अग्रवाल पूर्व में अपोलो हॉस्पिटल जुबली हिल्स, हैदराबाद में कंसल्टेंट रह चुके हैं। इस दौरान मरीजों को गुर्दे की पथरी, पेशाब में जलन, पेशाब में रक्तस्राव, पेशाब की नली की सिस्ट, गुर्दे की सूजन व संक्रमण, मूत्राशय की समस्या जैसे रोगों के उपचार और जांच की सुविधा मिलेगी।
ओम हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि ऑपरेशन के इच्छुक मरीजों को अपनी सभी जांच रिपोर्ट के साथ एक दिन पहले भर्ती होना आवश्यक है। अस्पताल में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और विभिन्न इंश्योरेंस योजनाओं के तहत उपचार की सुविधा उपलब्ध है। वहीं बीजू कार्ड धारकों को निशुल्क इलाज की भी सुविधा दी जाएगी।
अस्पताल के निदेशक ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को निशुल्क परामर्श की सुविधा भी नियमित रूप से उपलब्ध रहती है। इस विशेष परामर्श शिविर के लिए अग्रिम पंजीयन अनिवार्य किया गया है।
संपर्क हेतु:
📞 07725-299360, 83700-08558
📍स्थान — स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, सरायपाली (छ.ग.)