बलौदाबाजार दस बड़ी खबरें: अलग-अलग घटनाओं से हड़कंप मारपीट, लूट, चोरी, सड़क हादसा और अवैध शराब की कार्यवाही में पुलिस रही सक्रिय
1. बेटे से विवाद में मां पर भी हुआ हमला – बलौदाबाजार ग्राम सर्वा में घरेलू विवाद के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा नौशल वर्मा शराब के नशे में अपने घर के सामने पत्नी को गाली दे रहा था, तभी पड़ोसी अमृत कुमार वर्मा ने बीच-बचाव किया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपी ने हाथ-मुक्का से मारपीट कर नौशल वर्मा को घायल कर दिया, जिससे उसके हाथ और पैर में चोटें आईं। बीच-बचाव करने पहुंची महिला के साथ भी आरोपी ने झूमाझटकी की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
2. गौरा कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में विवाद – युवक से मारपीट :बलौदाबाजार,ग्राम छांछी में गौरी-गौरा कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसका भाई कार्यक्रम में गौरा बिठाने गया था, तभी गांव के कुछ युवकों ने गाली-गलौज की। रात करीब 11:30 बजे जब वह खेत जा रहा था, तभी बटकु वर्मा और राकेश वर्मा ने रोककर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और चुड़ा से मारपीट की। घटना के बाद पीड़ित का भाई उसे थाना लेकर पहुंचा, जहां रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
3. तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर – दो महिलाएं घायल : बलौदाबाजार, गुरदीप सिंह निवासी वीर सावरकर नगर रायपुर की कार क्रेटा (CG 04 NK 0015) को ग्राम संडी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक (CG 04 DX 6437) ने टक्कर मार दी। टक्कर में कार में बैठी स्वाति खरपटे और हनी साहू घायल हुईं, जबकि चालक गुरदीप सिंह को भी चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार कराकर रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने वाहन दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
4. गिर्रा पुलिया के पास चाकू की नोक पर लूट – तीन से मोबाइल और नकदी छीनी :बलौदाबाजार,ग्राम मुडपार के पास गिर्रा पुलिया के निकट चाकू की नोक पर लूट की वारदात हुई। तीन लोग मोटरसाइकिल से लौट रहे थे तभी एक युवक ने रास्ते में गाड़ी रोककर चाकू दिखाया और मोबाइल व नकदी लूट ली। पीड़ित के अनुसार, लुटेरे ने दो मोबाइल और 500 रुपये छीन लिए। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है, आरोपी की तलाश जारी है।
5. पुरानी रंजिश में गाली-गलौज और धमकी – सिमगा में मामला दर्ज :सिमगा,ग्राम तोरा में पुरानी दुर्घटना विवाद को लेकर युवक से गाली-गलौज और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित भूपेंद्र सोनवानी ने बताया कि समीर बांधे के पिता देवचरण बांधे ने उसे रास्ते में रोककर मां-बहन की गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 296, 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
6. कोर्राडीह में घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी: बलौदाबाजार, ग्राम कोर्राडीह में एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने बताया कि उसने रात 10:30 बजे घर के सामने अपनी बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (CG/22/AD/2904) खड़ी की थी। सुबह करीब 4:30 बजे उठने पर वाहन गायब मिला। अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
7. चखना दुकान में शराब पिलाते रंगेहाथ गिरफ्तार :राजादेवरी, अवैध शराब बिक्री और सेवन कराने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई रेड में आरोपी माखन बंदे पिता आनंदराम बंदे (28 वर्ष) निवासी राजादेवरी के चखना दुकान से शराब बरामद की गई। आरोपी से 2 पौवा देशी मसाला शराब और डिस्पोजल गिलास जब्त किए गए। आरोपी को धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया।
8. तेलासी में किराए के घर से 70 हजार का माल चोरी : ग्राम तेलासी में किराये के मकान से नकदी और जेवर चोरी हो गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 21 अक्टूबर को त्योहार मनाने उरला गया था।26 अक्टूबर को लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। अलमारी से 30 हजार नकद, सोने-चांदी के गहने कुल 70 हजार रुपये मूल्य के चोरी हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
9. तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर में युवक की मौत :भाटापारा,ग्राम खैरी आर निवासी ईश्वर ध्रुव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल से अर्जुनी बाजार जा रहा था।ग्राम खम्हरिया चुना भट्ठी के पास सामने से आ रहे ट्रक ट्रेलर (CG 15 EF 9699) ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे ईश्वर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने धारा 281, 125(A), 106(1) BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
10.भाटापारा ग्रामीण,अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने ग्राम टिकुलिया के महेन्द्र ध्रुव पिता विष्णु प्रसाद ध्रुव (54 वर्ष) के घर से 41 पौवा देशी शोले मसाला शराब जब्त की है।शराब बाथरूम में छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने मौके पर 06 पौवा नमूना सील किया और आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


