बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में डॉक्टर अमित अग्रवाल ने अंचलवासियों के दुःख दर्द को समझते हुए व आज के मंहगाई के चलते जनता के तकलीफ को समझते हुए अब प्रतिदिन अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में निःशुल्क ओ.पी.डी.एवं परामर्श रखने का फैसला लिया था ,साथ ही साथ C.T. SCANE 30% छूट एवं एक्स-रे में 50% छुट व आवश्यकतानुसार खून जांचें व दवाइयां निःशुल्क है।
बता दे की नवजात शिशुओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र वर्ग की सभी बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जा रहा है ।
कई लोग सर्वसुविधा युक्त बड़े अस्पताल को देखकर अस्पताल जाने से घबराते थे,की यहाँ पैसा ज्यादा लगेगा ।अतः जो अग्रवाल नर्सिंग होम बसना ने निःशुल्क जाँच ओपीडी परामर्श का निर्णय लिया था,ताकि सभी लोगों का सही समय में सही इलाज हो सके। लोग अब अग्रवाल नर्सिंग होम बिना घबराहट के आने लगे है, 20 दिनों में 425 लोगों ने सुबह 8 से 10 के बिच आकर निःशुल्क सेवा का भरपूर लाभ उठा चुके है, हड्डी वाले कुछ मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती भी किया जा चुका है।डॉक्टर अमित अग्रवाल ने बताया की हम अपने अंचल के जनता की तकलीफ को समझते हुए हमने सुबह 8 से 10 बजे तक निःशुल्क परामर्श ओपीडी एवं आवश्यकतानुसार जांच निःशुल्क रखा है| एवं आवश्यकतानुसार आपरेशन आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क रखा है,लोगों को हमारे इस निःशुल्क सेवा का भरपूर लाभ मिल रहा है और आगे मिलता रहेगा |

नोट – समय का विशेष धियान दें यह सभी सुविधाएँ सुबह 8 से 10 तक रहेगा

नए पुराने किडनी रोग के मरीज जिन्हे डायलिसिस की आवश्यकता है उनके लिए प्रतिदिन डायलिसिस की सुविधा आयुष्मान भारत के तहत निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। साथ ही साथ पॉजिटिव मरीज के लिए अलग से डायलिसिस मशीन की सुविधा भी उपलब्ध है |
15 वर्षों से अधिक अनुभवी डायलिसिस टेक्नीशियन एवम मेडिसिन विशेषज्ञ और नेफ्रोलाजिस्ट की देखरेख में आईसीयू बैकअप के साथ प्रतिदिन डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है।
जरूरतमंद मरीज सुबह 10 बजे अपना पंजीयन कराएं,मरीजों हेतु निःशुल्क जलपान की व्यवस्था रहेगी