क्राइम बुलेटिन: बलौदाबाजार में 11 घटनाओं ने मचाया हड़कंप – जानिए पूरी खबर!
1️⃣ रसेड़ा में अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक पार की : रसेड़ा। ग्राम रसेड़ा निवासी डोमार साहू पिता सदाराम साहू (55 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल CB Shine Honda (CG22 P 2166) को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि बाइक को 3 नवंबर की रात 10 बजे घर के बाड़ी शेड के नीचे खड़ी की थी, सुबह 5.30 बजे देखा तो बाइक गायब थी। आसपास तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने धारा 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
2️⃣ लटुवा में पारिवारिक विवाद में मारपीट, पति-पत्नी घायल : लटुवा। ग्राम लटुवा निवासी एक मजदूर ने रिपोर्ट दी है कि रात 8 बजे बच्चों के झगड़े पर विवाद बढ़ गया। राजू ध्रुव ने उसकी पत्नी गायत्री फेंकर को गाली देते हुए हाथ थप्पड़ से मारा और शिकायत करने आए पति को भी मारा-पीटा। पीड़ित के अनुसार, उसे भौंह और पैर में चोट लगी है तथा पत्नी के गाल में दर्द है। गवाहों में किशन फेंकर और सुरेश फेंकर का नाम है। पुलिस ने धारा 115(2), 296, 351(2) BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।
3️⃣ महिला कमांडो टीम पर हमला, शराबी युवक ने की गाली-गलौज : भाटापारा। संतकर्मा वार्ड की महिला कमांडो गश्त दल पर नशे में धुत युवक ने हमला कर दिया। महिला सदस्य श्याम बाई ध्रुव, पुष्पा वर्मा, रंजनी ध्रुव, उत्तरा बाई ने बताया कि वे मोहल्ले में शराबखोरी रोकने गश्त कर रहीं थीं, तभी शेखर रात्रे ने गाली-गलौज कर मारपीट की। डंडे से हमला करने पर दो महिलाओं को हाथ और पीठ में चोटें आईं। मामला दर्ज कर लिया गया है।
4️⃣ हथनीपारा में युवक ने दोस्त की बाइक उड़ाई :भाटापारा। सब्जी विक्रेता ने रिपोर्ट दी है कि उसकी Hero HF Deluxe (CG22 Y 8847) मोटरसाइकिल को उसके परिचित करण ध्रुव उर्फ बादशाह ने चोरी कर लिया। घटना 1 नवंबर की रात की है जब बाइक शीतला मंदिर के पास खड़ी थी। दोस्त कुंदन बिहारी ने बताया कि करण पैदल आया और बिना अनुमति बाइक स्टार्ट कर ले गया। वाहन की कीमत लगभग 10 हजार बताई गई है। पुलिस ने धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।
5️⃣ गौरा-गौरी विसर्जन जुलूस में मारपीट, युवक पर चाकू से हमला : भाटापारा। देवउठनी पर्व के दौरान गौरा-गौरी विसर्जन में शामिल युवक पर हमला हुआ। सर्कस मैदान निवासी हलवाई युवक ने बताया कि जब वह बाजे पर नाच रहा था, तभी शांति नगर के दुर्गेश और शुभम पुटान सहित कई युवकों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। दुर्गेश ने चाकू और कटर से उसके पेट और पीठ में वार किया। घायल युवक का इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
6️⃣ घटमडवा में ट्रक की टक्कर से शिक्षक घायल :गिधौरी। खम्हरिया निवासी दुर्गेश कुमार दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका चचेरा भाई जितेन्द्र दुबे, जो शासकीय हाईस्कूल गिरसा में शिक्षक हैं, मोटरसाइकिल से बिलासपुर जा रहे थे। ट्रक क्रमांक OD14 M 3980 ने घटमडवा पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दी जिससे शिक्षक का हाथ ट्रक के पहिये से कुचल गया। घायल का इलाज स्वास्तिक ट्रामा सेंटर बिलासपुर में चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281,125(A) BNS व 184 MV Act के तहत अपराध दर्ज किया है।
7️⃣ टूण्डरी में कार की टक्कर से तीन युवक घायल :बिलाईगढ़। ग्राम टूण्डरी निवासी अनुज साहू ने रिपोर्ट दी है कि उसका बेटा युवराज साहू उर्फ साहिल अपने दोस्तों निहिर और अजय के साथ मोटरसाइकिल (CG11 BF 7945) से शिवरीनारायण जा रहा था। खपरीडीह के पास Swift कार CG12 AH 8004 ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे तीनों युवक घायल हो गए। घायल युवराज का इलाज रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में चल रहा है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
8️⃣ छेछर में मोटरसाइकिल मांगने पर विवाद, युवक से मारपीट : छेछर। गांव के नालापारा में मोटरसाइकिल मांगने की बात पर विवाद इतना बढ़ा कि पवन वर्मा और जगमोहन वर्मा ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित के चेहरे और आंख के पास चोटें आई हैं। बीच-बचाव उसकी मां और ग्रामीणों ने किया। पुलिस ने धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।
9️⃣ स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, ड्राइवर-कंडक्टर घायल : बलौदाबाजार। ग्राम सेम्हराडीह के पास स्कूल बस (CG19 F 0316) और Eicher ट्रक (CG22 AE 1307) की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। बस मैनेजर ने बताया कि बस बच्चों को लेने स्कूल जा रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। बस चालक संजय दुबे और कंडक्टर कुमारी वर्मा घायल हुए हैं। दोनों का इलाज जिला अस्पताल बलौदाबाजार में जारी है।
🔟 बम्हनी में महिला कमांडो की नियुक्ति पर विवाद, युवक ने दी धमकी : बम्हनी। गांव के प्राथमिक स्कूल के पास महिला कमांडो नियुक्ति को लेकर विवाद हो गया। ग्रामवासी रमन देवांगन ने पंच पुष्पा यादव और उनके पति से गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी। महिला कमांडो दल की सदस्याओं ने घटना देखी-सुनी और बीच-बचाव किया। पुलिस ने धारा 296, 351(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
1️⃣1️⃣ खपरी गांव में देवी स्थल पर कब्जे को लेकर विवाद, पत्रकार पर आरोप :पलारी। ग्राम खपरी में महामाया देवी उपासना स्थल पर कब्जे के आरोप में विवाद बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश झा, जो स्वयं को पत्रकार बताते हैं, ने उस धार्मिक स्थल पर निर्माण कार्य शुरू किया है। SDM जांच के दौरान झा व उनके परिवार ने ग्रामीणों से गाली-गलौज कर धमकी दी। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पत्रकारिता का दबाव बनाकर झूठे मामले गढ़ने की धमकी देता है। पलारी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है।


