बसना में आज न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ की ओपीडी — मस्तिष्क रोगों की मिलेगी आधुनिक जांच व उपचार सुविधा
बसना। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर एवं अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संयुक्त तत्वावधान में मस्तिष्क रोग जांच व परामर्श शिविर का आयोजन आज गुरुवार, 6 नवम्बर 2025 को किया गया है। इस विशेष चिकित्सा शिविर में प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अर्पित अग्रवाल (MBBS, MD, DM — Consultant Neurologist) मरीजों का परीक्षण करेंगे।
ओपीडी आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम में संचालित होगी।
इस शिविर में निम्न रोगों की जांच व उपचार उपलब्ध रहेगा —
ब्रेन स्ट्रोक / मस्तिष्क आघात
मिर्गी (Epilepsy)
माइग्रेन व सिरदर्द
पार्किंसन
अल्जाइमर
ब्रेन ट्यूमर
मस्तिष्क संक्रमण
मस्तिष्क की धमनियों से संबंधित रोग
आयोजकों के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को शहर स्तरीय न्यूरोलॉजी सेवाएं नज़दीक में उपलब्ध कराना है, जिससे मरीजों को बड़े शहरों तक जाने की आवश्यकता न पड़े।
📍 स्थान: अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
📞 संपर्क: 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100
🩺 आयोजक: अग्रवाल मल्टिस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना
— “मस्तिष्क रोगों का संपूर्ण समाधान अब बसना में ही उपलब्ध।”



