महासमुंद। राष्ट्रीय राजमार्ग NH-53 दुर्ग से रायपुर बाईपास के निर्माण कार्य में उस समय बाधा उत्पन्न हो गई जब मुरूम परिवहन कर रहे एक वाहन को अज्ञात व्यक्तियों ने बीच रास्ते में रोक लिया। घटना 8 नवंबर 2025 को ग्राम मालीडीह में हुई, जहां अज्ञात लोगों ने वाहन क्रमांक CG 22 AF 9673 को रोककर कंपनी कर्मचारियों से गाली-गलौज की तथा मारपीट की धमकी देते हुए मुरूम परिवहन बंद करवा दिया।
शेल्के कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड में पदस्थ लाईजनिंग ऑफिसर ने इस संबंध में थाना तुमगांव में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कंपनी द्वारा NH-53 दुर्ग–रायपुर बाईपास के 6-लेन निर्माण कार्य के लिए ग्राम गुरूडीह (खसरा 344/1) की शासकीय भूमि से मुरूम का परिवहन किया जा रहा था, जिसके लिए खनिज विभाग ने अनुमति पत्र क्रमांक 1883/क/ख.लि./न.क./25 दिनांक 24/10/2025 जारी किया था। कंपनी 27 अक्टूबर 2025 से वैध परिवहन पास के आधार पर सामग्री ढुलाई कर रही है।
कंपनी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निर्माण कार्य में बाधा डालने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन 8 नवंबर को उन्होंने परिवहन पूरी तरह रुकवा दिया, जिससे समय पर राष्ट्रीय परियोजना प्रभावित होने की आशंका है।
थाना तुमगांव पुलिस ने दिए गए आवेदन और तथ्यों के आधार पर धारा 296, 351(2), 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी ताकि NH-53 बाईपास निर्माण कार्य बाधित न हो।


