“5033 टन का सौदा “कोयले की जगह पत्थर डालकर करोड़ों का नुकसान? व्यापारी ने खोला बड़ा राज़”
बलौदाबाजार। हिन्द मिनरल्स के प्रोपराइटर अमित साव ने एस.एस. ट्रेडर्स के संचालक सुरेन्द्र सिंह पर कोयला आपूर्ति में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि कोयले के स्थान पर भारी मात्रा में पत्थर, डस्ट और चूरा मिलाकर सप्लाई की गई, जिसके चलते कंपनी को लाखों का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।
अमित साव ने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि उनकी कंपनी को मेसर्स दलवीर सिंह एंड सन्स द्वारा साउथ ईस्ट कोल लिमिटेड से नोवोकों न्यू विस्टा सीमेंट प्लांट (रिसदा) तक कोयला परिवहन का कार्य मिला था। इसके लिए 5033 टन कोयले की सप्लाई का सेल्स ऑर्डर 23 सितंबर 2025 को जारी हुआ, जिसकी वैधता 6 नवंबर 2025 तक थी।
हिन्द मिनरल्स ने इस ऑर्डर के तहत सुरेन्द्र सिंह (एस.एस. ट्रेडर्स) को कोयला आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी थी। आरोप है कि 12 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 के बीच 2456.330 टन कोयले की सप्लाई की गई, लेकिन बाद में प्लांट में जांच के दौरान 1591.730 टन कोयले की जगह पत्थर और डस्ट पाया गया।
जांच रिपोर्ट के आधार पर कंपनी पर 4000 रुपये प्रति टन के हिसाब से कुल 63,66,920 रुपये पेनाल्टी लगा दी गई। साथ ही कोयले की गुणवत्ता मानक स्तर से कम पाए जाने के कारण अतिरिक्त 500 रुपये प्रति टन का जुर्माना भी लगाया गया।
अमित साव का कहना है कि सुरेन्द्र सिंह उनके साथ पुराने व्यापारिक संबंधों में विश्वास का दुरुपयोग करते हुए निम्नस्तरीय सामग्री प्रदान करता रहा। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि सप्लाई में उपयोग की गई 13 ट्रकें अभी प्लांट परिसर में रोक कर रखी गई हैं, जिन्हें मुक्त कराने के लिए भी उन्हें आर्थिक क्षति का भय बना हुआ है।
अमित साव ने मांग की है कि सुरेन्द्र सिंह एवं उसके सहयोगियों पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और आर्थिक क्षति पहुंचाने के आरोपों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए तथा चोरी किए गए कोयले की विस्तृत जांच कराई जाए।


