बलौदाबाज़ार की 7 बड़ी खबरें: चोरी–मारपीट–शराब पकड़ — अपराधियों की नींद हराम, पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी
बलौदाबाज़ार। जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान चोरी, सड़क हादसा, मारपीट और अवैध शराब पकड़े जाने की कई बड़ी घटनाएँ सामने आईं, जिनमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया।
1.अंबुजा सीमेंट रवान में चोरी… ई-रिक्शा छोड़कर फरार चोर: अमन कुमार सिंह, सुरक्षा पर्यवेक्षक, अंबुजा सीमेंट प्लांट रवान ने बताया कि 14 नवंबर रात 23.30 बजे से 15 नवंबर दोपहर 12.15 बजे के बीच अज्ञात चोर लोहे के पाइप और अन्य मटेरियल (कीमत लगभग 60,000 रुपये) ई-रिक्शा में लोड कर भाग रहे थे। गश्त के दौरान हलचल दिखी तो गार्डों—कुंवर लाल पटेल व पुनित राम जगत—को बुलाकर घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन चोरी का सामान और बिना नंबर की ई-रिक्शा मौके पर बरामद हुई। थाना सिटी कोतवाली में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
2.करहीबाजार में महिला के साथ मारपीट, अश्लील गाली-गलौज: ग्राम करहीबाजार की एक महिला ने रिपोर्ट में बताया कि गायों को उसकी बाड़ी में न घुसाने की बात कहने पर सुरजा पटेल, शोभित पटेल एवं देवेन्द्र ने गाली-गलौज कर डंडे व मुक्कों से हमला किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। घटना को उसके पति कृष्ण कुमार सोनी और अन्य ग्रामीणों ने देखा तथा बीच-बचाव किया। चौकी करहीबाजार में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
3.कसडोल : चखना दुकान में शराब पिलाता मिला युवक, रेड में गिरफ़्तार :थाना कसडोल पुलिस ने मुखबिर सूचना पर इंदिरा कॉलोनी में राजू मिरी पर रेड की। राजू अपने चखना दुकान में अवैध रूप से शराब परोसता मिला। मौके से 100 ML देशी मसाला, डिस्पोजल गिलास,पानी पाउच जप्त, किए गए।धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया।
4.सिमगा NH–130 पर बड़ा सड़क हादसा: हरियाणा निवासी युवक ने बताया कि उसका भाई हिमांशु हुड्डा, विकास और यशवीर आर्य रायपुर से लौटते समय मान ढाबा, सिमगा के पास कार का टायर फट गया। कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। तीनों गंभीर रूप से घायल होकर सीएचसी सिमगा में भर्ती कराए गए। पुलिस जांच जारी है।
5.बया चौकी : सड़क पर शराब पीते युवक से शराब जब्त: देहाती नालसी के अनुसार चौकी बया पुलिस ने नायक कॉम्प्लेक्स के पास सड़क पर शराब पीते देवनाथ पटेल को पकड़ा। उसके पास से 180 ML प्लेन शराब (90 ML शेष) प्लास्टिक गिलास जप्त किया गया। मामला धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कायम कर जमानत पर छोड़ा गया।
6.लवन में चखना दुकान में शराब पिलाता मिला सोमदास नवरंगे :लवन पुलिस ने मुखबिर सूचना पर चितावर निवासी सोमदास नवरंगे पर कार्रवाई की। मौके से 1 पाव बेस्टो व्हिस्की (खुली बोतल), डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच,जप्त किए गए। आरोपी को धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया गया।
7.पुरानी बस्ती में ईंट से हमला, युवक गंभीर :पुरानी बस्ती निवासी एक मजदूर ने बताया कि मनोज सोनवानी ने विवाद के दौरान ईंट से उसके बाएं आंख के ऊपर वार कर दिया, जिससे गहरी चोट आई। परिजन व गवाहों ने घटना को देखा।पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


