झलप/पटेवा “घर के अंदर गूँजी चीखें… बेटा बना बाप का दुश्मन!”गाली-गलौज, डंडे से हमला और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज*
झलप/पटेवा, महासमुंद। पारिवारिक विवाद एक बार फिर हिंसा में बदल गया जब ग्राम झलप निवासी एक गुपचुप चाट सेंटर संचालक पर उसके ही बेटे ने जानलेवा हमला कर दिया।
शिकायतकर्ता घर में मौजूद था तभी उसका बेटा अमित देवांगन अचानक भड़क गया और पिता के भाई-बहनों के काम में साथ देने की बात कहकर मां-बहन की गंदी गालियां देने लगा। विवाद बढ़ते ही अमित ने डंडे से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
हमले में पिता की कमर में गंभीर चोट आई। घटना को शिकायतकर्ता की पत्नी ईश्वरी देवांगन ने प्रत्यक्ष रूप से देखा और सुना। बाद में पीड़ित ने बेटी ममता देवांगन और दामाद प्रियेश देवांगन को जानकारी दी, जिन्होंने उसे तत्काल सियाराम अस्पताल झलप पहुंचाकर इलाज कराया।
पीड़ित ने थाना पटेवा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला 115(2)-BNS, 296-BNS, और 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।



