झलप बाजार में तेज रफ्तार का कहर! मोटरसाइकिल ने मारी जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल – रायपुर रेफर
महासमुंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरेकेल के किसान परिवार पर दुखद हादसा आया, जब 15 नवंबर की शाम लगभग 4 बजे झलप बाजार में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, रघुनाथ पटेल झलप में मेघनाथ यादव के मुर्गी दुकान के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी किए हुए थे। तभी ग्राम सरेकेल निवासी चन्द्रशेखर बघेल अपनी बाइक को अत्यधिक तेजी और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए आया और रघुनाथ पटेल को सीधा टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों मेघनाथ यादव, अवध राम साहू और रूपचंद पटेल ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायल रघुनाथ को सरकारी अस्पताल झलप पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर स्थित बालाजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया गया कि रघुनाथ के बाएं पैर, सीने और दाहिने कंधे में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद पीड़ित के भाई ने 20 नवंबर को थाना पटेवा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। दुर्घटना करने वाली मोटरसाइकिल का नंबर स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर सड़क हादसे का कारण बनी—अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



