Saturday, December 6, 2025
हेल्थ प्लससरायपाली ओम हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं के लिए बेहतर सुविधा, नॉर्मल डिलीवरी...

सरायपाली ओम हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं के लिए बेहतर सुविधा, नॉर्मल डिलीवरी बढ़ाने पर विशेष फोकस स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका अग्रवाल प्रतिदिन उपलब्ध 

सरायपाली ओम हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं के लिए बेहतर सुविधा, नॉर्मल डिलीवरी बढ़ाने पर विशेष फोकस स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका अग्रवाल प्रतिदिन उपलब्ध

सरायपाली। प्रसव और महिला स्वास्थ्य सेवाओं में भरोसेमंद स्थान बना ओम हॉस्पिटल अब गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जागरूकता और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है। अस्पताल ने नॉर्मल डिलीवरी की संभावनाओं को बढ़ाने हेतु योग, रिलेक्सेशन, नियमित जांच, संतुलित आहार और नियंत्रित वजन जैसी जीवनशैली अपनाने की सलाह दी है।

हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका अग्रवाल (MBBS, DNB, OBS & Gynae) प्रतिदिन उपलब्ध रहती हैं और गर्भवती महिलाओं को संपूर्ण उपचार व परामर्श प्रदान करती हैं।

अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएँ:

सोनोग्राफी

एक्स-रे एवं सीटी स्कैन

मेडिकल व लैब टेस्ट

24×7 एम्बुलेंस सुविधा

24×7 आपातकालीन सेवा

अस्पताल में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और विभिन्न बीमा योजनाओं के तहत उपचार उपलब्ध है। साथ ही बीपीएल कार्ड धारकों को निःशुल्क उपचार की सुविधा भी दी जाती है। हर गुरुवार को महिलाओं के लिए मुफ्त परामर्श की व्यवस्था भी की गई है।

स्थान एवं संपर्क:  स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, सरायपाली 📞 संपर्क नंबर: 07725-299360, 83700-08558

ओम हॉस्पिटल ने ‘आपका स्वास्थ्य, हमारी प्राथमिकता’ के संदेश के साथ सुरक्षित मातृत्व और बेहतर हेल्थकेयर सेवा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई है।

 

WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img

ADV.

spot_img
RECENT POSTS

महासमुंद जिले में 31 हजार से अधिक किसानों ने धान विक्रय किया टोकन के नाम से किसान परेशान न हो समितियों का सहयोग ले

महासमुंद जिले में 31 हजार से अधिक किसानों ने धान विक्रय किया टोकन के नाम से किसान परेशान न हो समितियों का सहयोग ले महासमुंद/...

हेल्थ प्लस

सरायपाली को मिला बड़ा मेडिकल तोहफा — अब 5 दिसंबर 2025 से हर शुक्रवार अग्रवाल डेंटल एंड पॉलीक्लिनिक में न्यूरो एक्सपर्ट डॉ. वैभव धवली...

सरायपाली को मिला बड़ा मेडिकल तोहफा — अब 5 दिसंबर 2025 से हर शुक्रवार अग्रवाल डेंटल एंड पॉलीक्लिनिक में न्यूरो एक्सपर्ट डॉ. वैभव धवली...