बागबाहरा/रहस्य गहराया: खोपली पड़ाव के पास सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने रौंदा… मौत, आरोपी फरार!
बागबाहरा। उड़ीसा रोड पर खोपली पड़ाव के पास हुए सड़क हादसे ने रहस्य खड़ा कर दिया है। महाराष्ट्र के नागपुर निवासी 62 वर्षीय इकबाल सिंह खनूजा की एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से टक्कर में मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
मामले की जांच के दौरान पंचान एवं परिजन गवाहों—जसबीर सिंह खनुजा, हरजत सिंह खनुजा, सतपाल सिंह खनुजा, सतबीर सिंह जुनेजा एवं नरेन्द्र बग्गा ने बताया कि 29 नवंबर 2025 की शाम करीब 6 बजे मृतक ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दुकान की ओर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी उड़ीसा की ओर से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में मृतक को सिर एवं शरीर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एंबुलेंस से शासकीय अस्पताल बागबाहरा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुलिस को मेमो के माध्यम से दी गई जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी एवं जांच अधिकारी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।
पुलिस अब CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से आरोपी वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।फिलहाल सबसे बड़ा सवाल — इकबाल सिंह की मौत के लिए जिम्मेदार वह वाहन और चालक कहां गायब है?



