सरायपाली/ संबलपुर (उड़ीसा) ने कांकेर को हराकर जीता खिताब आल इंडिया एमएफसी कप 2025-26 का फाइनल सम्पन्न
सरायपाली। मां रुद्रेश्वरी क्रिकेट क्लब, बैतारी एवं मित्रा फिट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय श्री रघुवीर साहू जी की स्मृति में आल इंडिया एमएफसी कप 2025-26 का फाइनल मुकाबला 04 जनवरी 2026, रविवार को दिनाकाशी क्रिकेट मैदान में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
फाइनल मुकाबला कांकेर (छत्तीसगढ़) एवं संबलपुर (उड़ीसा) की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें दर्शकों को एक रोमांचक और संघर्षपूर्ण मैच देखने को मिला। शानदार प्रदर्शन करते हुए संबलपुर (उड़ीसा) की टीम ने मुकाबले में विजय हासिल कर खिताब अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार ₹1,00,000 एवं उपविजेता टीम को ₹50,000 नगद राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री किरण कुमार साहू जी रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विष्णु अग्रवाल जी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष अग्रवाल, दयालाल पटेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, ग्राम सरपंच अनिल मुन्ना, उपसरपंच अमित प्रधान, नवीन साहू एवं अमित शनिकर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि श्री साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि
सर्वप्रथम मैं इस भव्य आयोजन के लिए मां रुद्रेश्वरी क्रिकेट क्लब बैतारी सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हृदय से बधाई देता हूँ, जिन्होंने मेरे पिता स्वर्गीय श्री रघुवीर साहू जी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने हेतु इस अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। साथ ही जब तक ये खेल मैदान और मै हु तब तक इस से भी बेहतर टूर्नामेंट करने की कोशिश करता रहूंगा। खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना, परिश्रम और नेतृत्व सिखाने का एक सशक्त माध्यम है। आज के इस फाइनल मुकाबले में कांकेर और संबलपुर की टीमों ने जिस खेल भावना और जुझारूपन का परिचय दिया, वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। मैं दोनों टीमों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूँ तथा विजेता टीम संबलपुर (उड़ीसा) को विशेष रूप से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
आयोजन के संरक्षक श्री सुनील साहू तथा मां रुद्रेश्वरी क्रिकेट क्लब के समस्त सदस्य आयोजन में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मैदान में मौजूद रहे, जिससे आयोजन की भव्यता और सफलता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
आयोजकों द्वारा सभी खिलाड़ियों, अतिथियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया।



