पिथौरा/ नशे में धुत भाई ने बहन से की बेरहमी से मारपीट,थाना में मामला दर्ज
पिथौरा।ग्राम लक्ष्मीपुर वार्ड क्रमांक 11 में घरेलू विवाद के दौरान एक युवक द्वारा अपनी ही बहन से मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर थाना पिथौरा में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह नाई का कार्य करता है तथा कक्षा दूसरी तक शिक्षित है। दिनांक 09 जनवरी 2026 की शाम करीब 7 बजे, वह अपने घर के आंगन में आग ताप रहा था। उसी दौरान उसकी बहन गायत्री बाई सेन एवं जीजा सूरेश सेन भोजन कर घर में आराम कर रहे थे।
तभी उसका छोटा भाई हेकनाथ सेन नशे की हालत में घर पहुंचा और अपनी बहन से उसकी पत्नी से शिकायत करने की बात को लेकर विवाद करने लगा। जब गायत्री बाई ने किसी भी प्रकार की शिकायत से इंकार किया, तो आरोपी हेकनाथ सेन ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी, बाल पकड़कर घसीटते हुए आंगन में लाया और पास में रखे डंडे से बेरहमी से मारपीट कर दी।
मारपीट के दौरान गायत्री बाई के सिर में गंभीर चोट आई जिससे खून निकलने लगा तथा बाएं हाथ में भी चोट आई। वह घायल होकर आंगन में गिर पड़ी। घटना के बाद आरोपी मौके से मोटरसाइकिल से फरार हो गया।
प्रार्थी ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी तथा घायल बहन को उपचार हेतु पहले CHC पिथौरा ले जाया गया, जहां से रेफर होने पर सोहम अस्पताल महासमुंद में भर्ती कराया गया है।
आज प्रार्थी अपने साले धमेंद्र सेन के साथ थाना पिथौरा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट उसके कथन अनुसार लिखी गई है।
पिथौरा पुलिस ने आरोपी हेकनाथ सेन के खिलाफ धारा 115(2) बीएनएस, 296 बीएनएस एवं 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।



