बसना अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में न्यूरो इलाज को मिली नई सौगात, डॉ. वैभव धवली बने मरीजों की उम्मीद
बसना, जिला महासमुंद। दिमाग, रीढ़ की हड्डी एवं नसों से संबंधित गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब बसना क्षेत्र के मरीजों को बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। सुप्रसिद्ध न्यूरो एक्सपर्ट डॉ. वैभव धवली अब अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे।
डॉ. वैभव धवली (MBBS, MS, MCh – Neurosurgery) न्यूनतम चीरा तकनीक एवं एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी में फेलोशिप प्राप्त विशेषज्ञ हैं। वे नवीनतम तकनीकों के माध्यम से ब्रेन और स्पाइन से जुड़ी जटिल बीमारियों का सफल इलाज कर रहे हैं।
इन रोगों का होगा आधुनिक इलाज
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार यहां अब निम्न बीमारियों का आधुनिक उपचार उपलब्ध रहेगा —
मिर्गी के दौरे
माइग्रेन (सिर दर्द)
दिमाग में पानी भरना
ब्रेन हेमरेज
नसों के रोग
दिमाग की चोट
दिमागी कमजोरी
रीढ़ की हड्डी में चोट
कमर व गर्दन दर्द
स्ट्रोक / लकवा
स्लिप डिस्क / साइटिका
चलने में लड़खड़ाहट
ब्रेन व स्पाइन ट्यूमर
दिमाग में खून का थक्का
क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत
डॉ. धवली की उपलब्धता से बसना सहित आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मरीजों को समय पर विशेषज्ञ इलाज मिल सकेगा, जिससे इलाज में देरी और खर्च दोनों में कमी आएगी।
अपॉइंटमेंट के लिए मरीज निम्न नंबरों पर संपर्क कर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं —
📞 84618-11000, 77730-86100 अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)


