बसना/बंसुला में स्थित रोहित मेडिकल स्टोर का मंगलवार को मुख्य अतिथि बेटी बचाओ बेटी पढ़ो के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यातिथि डॉक्टर एन के अग्रवाल ने शुभारंभ के बाद शुभकामनाएं दी।
मेडिकल स्टोर स्वामी रोहित ने बताया कि हमारे यहां अंग्रेजी आयुर्वेदिक एवं पशुओं के दवाओं का फुटकर बिक्री किया जाएगा, उन्होंने कहा कि सभी दवाएं रिटेल रेट में मुहैया कराई जाएगी।

इस अवसर पर ,माधव साव, सरपंच जन्म्जय साव, प्रभात साव,ललित कुमार साव,चैतराम साव,लोकनाथ साव,मनोज यादव,रविलाल,बोधनाथ साव,शैलेश कुमार भोई सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे|




