Tuesday, June 24, 2025
spot_img
spot_img

बसना – बंसूला रोहित मेडिकल स्टोर्स के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए डॉ एन के अग्रवाल।

बसना/बंसुला में स्थित रोहित मेडिकल स्टोर का मंगलवार को मुख्य अतिथि बेटी बचाओ बेटी पढ़ो के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यातिथि डॉक्टर एन के अग्रवाल ने शुभारंभ के बाद शुभकामनाएं दी।

मेडिकल स्टोर स्वामी रोहित ने बताया कि हमारे यहां अंग्रेजी आयुर्वेदिक एवं पशुओं के दवाओं का फुटकर बिक्री किया जाएगा, उन्होंने कहा कि सभी दवाएं  रिटेल रेट में मुहैया कराई जाएगी।

इस अवसर पर ,माधव साव, सरपंच जन्म्जय साव, प्रभात साव,ललित कुमार साव,चैतराम साव,लोकनाथ साव,मनोज यादव,रविलाल,बोधनाथ साव,शैलेश कुमार भोई सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे|

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम मे फ्री कैंप का फायदा उठायें 29 जून 2025 – सुबह 10 बजे से ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी सभी...

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम मे फ्री कैंप का फायदा उठायें 29 जून 2025 - सुबह 10 बजे से ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी सभी जांच रिपोर्ट...