बसना विधानसभा मुख्यालय स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम, चिकित्सा सेवा के क्षेत्र मे मध्य भारत का अत्याधुनिक डायलिसिस ,किडनी,सर्जिकलएवं ट्रामा सेंटर के रूप मे विकसित हो रहा है।
गौरतलब हो कि, प्रदेश व देश के जाने माने विशेषज्ञ डॉक्टर अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे आकर क्षेत्र के लोगों का ईलाज कर रहे हैं । यहाँ के अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर, icu, सी टी स्कैन,एक्स-रे, एवं डायलिसिस सेन्टर के साथ सभी विभागों के रोगों व बीमारियों का सफल ईलाज एवं ऑपेरशन से क्षेत्रीय लोगों के साथ अन्य प्रदेश के लोग भी लगातार अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे शिविरों मे सफल ईलाज करवाकर हंसी खुशी जीवन जी रहे हैं ।
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे उपलब्ध सुविधाएँ जो अग्रवाल नर्सिंग होम बसना को बेहतर बनाती है

👉 कुछ ही दिनों में 400लोगों का सफल डायलिसिस किया जा चुका है।

👉 250लोगों का नि:शुल्क ब्लड टेस्ट किया गया है।
👉 200लोगों का 40प्रतिशत छूट के साथ सी टी स्कैन व एक्स रे किया गया है।
👉 प्रदेश का अत्याधुनिक डायलिसिस मशीने एवं आरो प्लान्ट अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे स्थापित है।
👉 20,000 से अधिक डायलिसिस करने वाला अनुभवी टेक्नीशियन एवं प्रदेश के प्रख्यात नेफ्रोलॉजी टीम द्वारा डायलिसिस चिकित्सा सेवा।
👉 मध्य भारत का उच्च* *स्तरीय,आपरेशन थियेटर ,icu, सी टी स्कैन, एक्स-रे आदि की सुविधाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध।
बीतेे दिन दिनो “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” प्रकल्प के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन. के. अग्रवाल के मार्गदर्शन में 28 जुलाई 2023 को निःशुल्क किडनी एवं पथरी रोग शिविर का आयोजन रखा गया था। जिसमे किडनी से संबंधित सभी प्रकार के बीमारियों की जाँच,डायलिसिस, ऑपरेशन दूरबीन एवं लेजर पद्धति से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क किया गया। इस शिविर में जरंरतमंद लोगों का निःशुल्क जाँच जैसे यूरिया क्रियेटिन,हिमोग्लोबिन,आयरन प्रोफाइल,वायरल मार्कर आदि की निःशुल्क की गयी। साथ ही साथ डायलिसिस भी निःशुल्क किया गया। बता दें कि, डायलिसिस के पॉजिटिव मरीज के लिए प्रदेश में गिने चुने ही मशीन की सुविधा उपलब्ध है.. पर बसना जैसे छोटे कस्बे में 5 बेड वाला पॉजिटिव व निगेटिव दोनो प्रकार के मरीजो के लिए उच्च स्तरीय मशीन द्वारा पूरी तरह निःशुल्क सुविधा होना अंचलवासियों के लिए गर्व की बात है। मरीज एवं उनके परिजन का कहना है, बसना में डायलिसिस की सुविधा हो जाने से, यहाँ के लोगों को बाहर जाकर ईलाज कराने मे आने जाने का खर्च, समय व धन बर्बादी एवं मानसिक तनाव से राहत मिली है ,,जो लोगों के लिए खुशी की बात है।
किडनी संबंधित बिमारियों का आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क इलाज,डालिसिस,एवं पथरी ऑपरेशन किया जा रहा है । साथ ही रहने, खाने एवं दवाइयों की निःशुल्क सुविधा हो जाने से लोगों को बडी राहत मिली है।
प्रत्येक शुक्रवार को किडनी एवं पथरी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहती है।
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के सह संचालक एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा.अमित अग्रवाल ने क्षेत्र के लोगों की माँग को देखते हुए .. सभी वर्ग के लिए सुबह 8 से 10बजे तक बिलकुल मुफ्त ईलाज, जांच एवं दवाइयां की सुविधा मुहैया प्रतिदिन करायी जा रही है । इससे सैकड़ों लोगों को लाभ मिलता आ रहा हैं।
ओर हमारी ये सेवा निरंतर चलती रहेगी।