अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में अब प्रतिदिन राशन कार्ड/आयुष्मान कार्ड से कीमोथेरेपी पुर्णतः निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है, रायपुर के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमेश कोठारी 09 सितंबर 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में रहेंगे जहाँ,कैंसर की सम्पूर्ण जांच,परामर्श,कीमोथेरेपी के साथ ही साथ कैंसर का श्रेष्ठ इलाज अब कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ रमेश कोठारी द्वारा बसना में उपलब्ध,कैंसर के 6 लक्षण जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए,मुँह या जीभ में घाव या छालों का बहुत दिनों तक ठीक ना होना,मल त्यागने या मूत्राशय की आदत में बदलाव या खून आना,स्तन या शरीर के किसी भी हिस्से में गाँठ होना,बदहज़मी और निगलने में समस्या होना,खांसी आना या गला बैठ जाना,घाव न भरना|इत्यादि संबंधित सभी बीमारियों की जांच परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |
सम्पर्क – 7773086100,9039645760,9300255751