CG-/ महासमुन्द बंद का ऐलान क्या है तामिलनाडु के मंत्री और महासमुन्द बंद का कनेक्सन लोग जानना चाहते है कि आखिर कल क्यो जिले भर बंद रहेगा प्रदर्शन कर रहे 61 कार्य कर्ताओं के ख़िलाप एफआईआर दर्ज के बाद बसना सरायपाली बागबाहरा खल्लारी तुमगांव झलप पटेवा सभी जगह बन्द का ऐलान जाने क्या है मामला ।
सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया और कोरोना वायरस कहकर खत्म करने की बात से संबोधित करने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन जो कि मंत्री है उदय निधि स्टालिन धर्म से ईसाई है क्रियस्चन है उसके ये बयान से पूरे देश मे बहस बाजी छिड़ गए है हिन्दु समाज इस बयान से काफी नाराज है और उदय निधि
स्टालिन के ख़िलाप एफआईआर की मांग कर रही है यह मामला छत्तीसगढ़ तक पहुँच गया है अब यहां के स्थानीय हिन्दू समाज के संगठन और बजरंग दल के कार्य कर्ताओं ने कल महासमुन्द जिले भर में महा में बंद का एलान किया है और समर्थन मांगा है ।
दरसल महासमुन्द जिले भर के सर्व हिन्दू समाज के कार्यकर्ता ने पिछले 04 सितंबर 2023 को सिटी कोतवाली महासमुन्द पहुंच कर उदयनिधि स्टालिन के ख़िलाप एफआईआर की मांग की गई इस दौरान प्रदर्शन पर मार्गे बाधित भी हुवा सर्व हिन्दू समाज के प्रेस विज्ञप्ति की माने तो 4 तारिक प्रदर्शन कर रहे हिन्दू समाज के
कार्य कर्ताओं को पुलिस ने 48 घण्ठे के बाद उदय निधि स्टालिन के ख़िलाप एफआईआर की भरोसा दिया गया था जिसके बाद सभी कार्यकर्ता वापिस हो गए लेकिन अगले दिन पुलिस प्रसासन उदयनिधि स्टालिन के ख़िलाप एफआईआर दर्ज करने के बजाय हिंदू समाज के
लगभग 61 कार्य कर्ताओं के ख़िलाप एफआईआर दर्ज कर लिया गया इन कार्यकर्ताओं के खिलपा मार्ग अवरुद्ध करने का सिकायत था जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर लीया गया है।
इस मामले के बाद महासमुन्द जिले भर के सर्व हिंदू समाज और बजरंग दल के कारतकर्ताओ ने कल महासमुन्द जिले भर का बंद का आहवाहन किया है और समर्थन मांगा है ।