Sunday, July 13, 2025
छत्तीसगढ़महासमुन्द : छ. ग. के प्रख्यात सर्जन्स की टीम अब बसना के...

महासमुन्द : छ. ग. के प्रख्यात सर्जन्स की टीम अब बसना के अग्रवाल नर्सिंगहोम में 28 अक्टूबर को , जनरल सर्जरी एवं एडवांस्ड लेप्रोस्कोपी सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी शिविर सेंट्रल इंडिया के वरिष्ठ एवं सुप्रसिद्ध रामकृष्ण हॉस्पिटल, के सर्जन की टीम द्वारा ऑपरेशन उपलब्ध ऑपरेशन ।

महासमुन्द : छ. ग. के प्रख्यात सर्जन्स की टीम अब बसना के अग्रवाल नर्सिंगहोम में 28 अक्टूबर को
, जनरल सर्जरी एवं एडवांस्ड लेप्रोस्कोपी सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी शिविर सेंट्रल इंडिया के वरिष्ठ एवं सुप्रसिद्ध रामकृष्ण हॉस्पिटल, के सर्जन की टीम द्वारा ऑपरेशन उपलब्ध ऑपरेशन ।

 

महासमुन्द जिले के बसना अग्रवाल नर्सिंगहोम में 28 अक्टूबर 2023 सुबह 9 बजे से जनरल सर्जरी एवं एडवांस्ड लेप्रोस्कोपी सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी शिविर सेंट्रल इंडिया के वरिष्ठ एवं सुप्रसिद्ध रामकृष्ण हॉस्पिटल, के सर्जन की टीम द्वारा ऑपरेशन उपलब्ध ऑपरेशन करेगी

“विशाल ऑपरेशन शिविर में ● हर्निया, गॉल ब्लैडर पथरी
● अपेंडिक्स,
● अंडाशय गठान
● ओवेरियन सिस्ट
● पॉलिप, परफोरेशन
• दूरबीन द्वारा पेट की जांच

● बच्चेदानी संबंधित
हाइड्रोसील

● पाइल्स
● फिशर
● स्तन की गठान
● कैंसर संबंधित ऑपरेशन
अनानास सम्बंधित ईलाज किए जाएंगे

नोट : हाइड्रोसील, पाइल्स, फिस्टुला, बच्चेदानी एवं नसबंदी ऑपरेशन न्यूनतम शुल्क में उपलब्ध हैं।
10000 से अधिक ऑपरेशन का अनुभव अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर
रुकने के लिए सर्वसुविधायुक्त प्राइवेट सुइट रूम अत्याधुनिक सीटी स्कैन, एक्स-रे, सोनोग्राफी एवं पैथोलॉजी लैब

विशाल शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सूची

डॉ. संदीप दवे
दूरबीन पद्धति शल्य चिकित्सक
(रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर)
विशेषज्ञ टीम
डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर
जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन
(रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर)
डॉ. जे. पी. बर्मन
जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन
डॉ. तुषार नायक
जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन
डॉ. एन. के. अग्रवाल
जनरल सर्जन
डॉ. भारती अग्रवाल
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ

इच्छुक मरीज सोनोग्राफी या सी. टी. स्कैन रिपोर्ट के साथ 22 अक्टूबर तक पंजीयन करवाएं।
राशन कार्ड / आयुष्मान कार्ड द्वारा ऑपरेशन उपलब्ध
सी. टी. स्कैन जांच
पर 50% की छूट
अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल 9 बसना, जिला-महासमुंद (छ.ग.)
अंचल का एकमात्र 100 बिस्तर वाला सर्वसुविधायुक्त अस्पताल
84618-11000, 77708-68473, 77730-86100
अस्पताल का उद्देश्य सर्वोत्तम चिकित्सा और विश्वस्तरीय सुविधाएँ, न्यूनतम शुल्क में आपके द्वार

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़: बैंक सखी, गाँव-गाँव पहुँचा रही बैंकिंग सेवायें

छत्तीसगढ़ : बैंक सखी, गाँव-गाँव पहुँचा रही बैंकिंग सेवायें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना ग्रामीण महिलाओं...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...