बसना : अस्पताल से जल्दी छुट्टी तेज रिकवरी पित्ताशय और पित्त की पथरी हटाने के लिए छत्तीसगढ़ के बेहतरीन सर्जन्स की टीम से इलाज करवाने का मौका अब बसना के अग्रवाल नर्सिंगहोम में ।
महासमुन्द जिले के बसना अग्रवाल में दिनांक 28 अक्टूबर 2023 सुबह 9 बजे से छत्तीसगढ़ के बेहतरीन सर्जन्स की टीम से इलाज उपलब्ध रहेंगे बसना अग्रवाल नर्सिंगहोम के डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि पित्ताशय की पथरी
पित्त की पथरी हटाने के लिए लैप्रोस्कोपी सर्जरी सबसे आधुनिक और आसान तरीका है। छत्तीसगढ़ के बेहतरीन सर्जन्स की टीम से इलाज किया जाएगा डॉ अमित अग्रवाल ने बताया की मरीजो को अस्पताल से जल्दी छुट्टी तेज रिकवरी के लिए बेहतरीन इलाज किए जाते है और सबसे आधुनिक और आसान तरीका है।

छोटे चीरे द्वारा सर्जरी कम दर्द अस्पताल से जल्दी छुट्टी और तेज रिकवरी इलाज की सुविधा डॉ. संदीप दवे प्रख्यात लेप्रोस्कोपिक , सर्जन डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर
जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन ,
डॉ. जे. पी. बर्मन जनरल एवं
लैप्रोस्कोपिक सर्जन उपलब्ध सर्जन, डॉ. एन. के. अग्रवाल जनरल सर्जन छत्तीसगढ़ के बेहतरीन सर्जन्स की टीम सर्जरी कैंप दिनांक : 28 अक्टूबर 2023 सुबह 9 बजे से बसना के अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना में उपलब्ध रहेंगे जरूरी बातें : सी. टी. स्कैन जांच पर 50% की छूट राशन कार्ड/ आयुष्मान कार्ड द्वारा से इलाज करवाने का मौका इच्छुक मरीज सोनोग्राफी या सी. टी. स्कैन रिपोर्ट के साथ 22 अक्टूबर तक पंजीयन करवाएं।
अग्रवाल नर्सिंग होम • बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.) अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100 ।




