अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मानसिक रोग के लक्षण घबराहट, बेचैनी, एक ही विचार बार-बार मन में आना, फोबिया, तनाव, चिडचिडापन अत्यधिक क्रोध ।
• उदासी कार्य में मन ना लगना, अनिच्छा, अनिद्राए एकाग्रता में कमी गलत विचारों का मन में आना ।
• अकेले में बडबडाना, अनावश्यक डर लगना, भीड़ या अन्य जगहों पर भयभीत होना। भूलजाना, याददास्त में कमी, डिमेंशिया, स्वयं की देखभाल न कर पाना, मिर्गी,सिरदर्द शराब, गांजा, तंबाकू, सिगरेट 22 फरवरी 2024 मद्यपान, अन्य नशायुक्त पदार्थ का सेवन ।• सेक्स संबंधी विकार, शिथिलता, शारिरिक कमजोरी, थकान, मंदबुद्धि, व्यवहार एवं भावनात्मक परिवर्तन आदि समस्याओं के परामर्श हेतु डॉ. बी. त्रिवेदी (मनोरोग एवं यौनरोग विशेषज्ञ) M.B.B.S.(DNB) 22 फरवरी 2024 दिन गुरूवार अस्पताल में उपस्थित रहेंगे समय – शाम 6 बजे से रात्रि 7 बजे तक नोट : अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें: 77708-68473 | 84618-11000
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मानसिक रोग के लक्षण घबराहट, बेचैनी, एक ही विचार बार-बार मन में आना, फोबिया, तनाव, चिडचिडापन अत्यधिक क्रोध ।
RECENT POSTS