महासमुंद / आपके नाम पर आवास आया है कहकर ऐसी की ठगी लाखों के सोना चांदी गहना पार की खबर पुलिस ने की ऐसी लोगो से सतर्क और सुचना देने
महासमुंद जिले के एक बाइक में अज्ञात दो लोग पहुँचे थे एक दंपति के घर और बोले कि आपका आवास आया है फ़ोटो खींचने आये है फिर पैसा आएगा करके और महिला पहने सोना चांदी को फ़ोटो खिंचे कहकर कान,नाक,गला से निकला दिया फिर फ़ोटो खिंचे और साथ मे दूसरा व्यक्ति सोना चांदी को रखे देखकर दोनों लेकर फरार हो गया ।पीड़ित थाना पहुचने की खबर सूत्रों और ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार ह लीला बाई कुर्रे पति नवधा राम कुर्रे उम्र 55 साल जोगीडीपा पटेवा निवासी है वही छिंदौली मे ऐसी ठगी का मामला सामने आया है!
सतर्क सूचना पटेवा एवं आस पास के गांवो में घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है कि दो व्यक्ति मोटर साययकल अथवा पैदल ग्रामीण क्षेत्रो में घूमकर ग्रामीणो को आवास की योजना बताकर ग्रामीणो की फोटो खिंचने के लिए उनके पहने हुए गहनो को उतरवा लेते है तथा ईधर ऊधर की बातो में व्यस्त कर गहनो को लेकर फरार हो जाते है । अत: सभी सतर्क रहे, यदि इस प्रकार कोई संदिग्ध ग्रामीण क्षेत्रो में दिखाई देता है तो थाना पटेवा में सूचित करें संपर्क नंबर थाना पटेवा
07723-296149
98262-95397
