बलौदाबाजार / मोबाइल तोड़ देने और मारपीट से दुखी युवक ने की आत्म हत्या पुलिस ने आरोपी के खिलाप मामला किया दर्ज!
चौकी करहीबाजार में चौकी प्रभारी के अनुसार मर्म जांच में धन्ना जांगडे के द्वारा मृतक राकेश पाटले को मारपीट करने व मोबाईल को तोड देने से दुखी एवं परेशान होकर आत्म ग्लानिवश घर के कमरे में लगे पंखे से गमछा से फांसी लगाकर आत्म हत्या करना पाया गया जो अपराध धारा 306 भादवि का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया:गया!