रायपुर आमानाका : टाटीबंध देशी शराब भटटी में अपने पास रखे चाकु से जान से मारने की नियत से एक व्यक्ति के पेट मे मारी चाकू आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
थाना आमानाका रायपुर मै उप निरीक्षक के अनुसार दिनांक 03.05.24 को अहत लीलाराम साहु का MLC मेमो जांच हेतु एम्स रवाना हुआ था जो कि अस्पताल मे भर्ती आहत लीलाराम से पुछताछ किया पुछताछ पर रिपोर्ट मे सदर धारा 294,307,34 भादवि का अपराध पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी पंजीबद्ध किया गया बाद मुलाहिजा फार्म अस्पताल मे देकर वापस स्टेशन आया देहाती नालसी पर से असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया
देहाती नालसी नकल जैल है देहाती नालसी थाना आमानाका जिला रायपुर अप.क्र-0/24 धारा- 294,307,34 भादवि नाम प्रार्थी लीलाराम साहु पिता दाउराम साहु उम्र 34 वर्ष निवासी आदर्श विद्यलय के पास टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर छ0ग0 दिनांक घटना समय03.05.24 के लगभग 10-15 AM बजे घटनास्थल टाटीबंध देशी शराब भटटी थाना आमानाका रायपुर
सुचना दिनांक समय03.05.24 के18.35 बजे नाम आरोपीआकाश पाण्डेय एंव विश्वंत यादव कायमीकर्ता उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह पैकरा थाना आमानाका कायमी स्थल एम्स अस्पताल रायपुर छ0ग0 विवरण मै टाटीबंध रायपुर मे आदर्श स्कुल के पास रहता हुं । राज मिस्त्री का काम करता हुं दिनांक 03.05.24 को काम पर नही गया था अपने साथी मुकेश यादव के साथ दिन मे लगभग 10.15 बजे टाटीबंध ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित देशी शराब भटठी मे शराब लेने के लिये गये थे भीड बहुत थी मै लाईन मे खडा था मुकेश साहु वही पर दुर मे खडा था

उसी समय आकाश पाण्डेय एंव उसका साथी विश्वंत यादव मेरे पीछे आये व धक्का मारते हुये आकाश पाण्डेय बोला की सामने से हट जा पहले मुझे शराब लेने दे मैने धक्का क्यो मार रहा है बोला तो आकाश पाण्डेय एंव विश्वंत यादव मुझे मां बहन गंदी गंदी अश्लील गलिया देने लगे मै गाली देने से मना किया तो दोनो मिलकर अक्रोशित होकर विश्वंत यादव ने मुझे पीछे पकड लिया

और विश्वंत यादव ने आकाश पाण्डेय को बोला की जान से मार कहने पर आकाश पाण्डेय ने अपने पास रखे चाकु से जान से मारने की नियत से मेरे पेट मे वार कर दिया और दोनो वहां से भाग गये चाकु लगने से काफि खुन निकलने लगा और मै वहीं पर गिर गया वही पर उपस्थित लोगो एंव मेरे साथी मुकेश साहु के मदद से एम्स अस्पताल लेकर आये जहां मै उपचार हेतु भर्ती हुं पेट मे आपरेशन हुआ है । आकाश पाण्डेय एंव विश्वंत यादव को मै पहले से जानता हुं रिपोर्ट करता हुं कार्यवाही चाहता हुं ।