बलौदाबाजार-भाटापारा / अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश हत्या करने वाले 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
हाकी स्टिक, हांथ मुक्का से गंभीर रूप से मारपीट कर हत्या करने वाले 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● मृतक द्वारा आरोपियों की बहन को फोन कर बार-बार परेशान करना, बना हत्या का मुख्य कारण
● बहन को बार-बार फोन कॉल करके परेशान करने से आरोपियों द्वारा क्रोधित एवं एक राय होकर कर दिया गया मृतक की हत्या
● आरोपियों द्वारा गंभीर रूप से मारपीट कर मृतक को अपने मोटरसाइकिल में बैठाकर उसे उसके किराए के मकान के सामने छोड़कर हो गए फरार
आरोपियों के नाम
1. मुकेश कुमार भैया पिता दिनेश राम भैया उमर 24 वर्ष निवासी संत माता कर्मा वार्ड भाटापारा
2. अश्वनी साहू पिता चिमनलाल साहू उम्र 22 वर्ष निवासी परशुराम वार्ड भाटापारा
3. दीपक धीवार पिता लथेलू धीवस उम्र 21 वर्ष निवासी परशुराम वार्ड भाटापारा मोबाईल नहीं है
4. कामेश यादव उर्फ एप्पी पिता जीवन यादव उम्र 25 निवासी संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा
5. राजू ध्रुव पिता अनूप ध्रुव उमर 22 वर्ष निवासी संत माता कर्मा वार्ड भाटापारा