रायपुर आजाद चौक : गंगाराम नगर रामकुंड में एक व्यक्ति का घर के बाहर से मोटर साइकल कि हुई चोरी अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
मै राकेश शर्मा गंगाराम नगर रामकुंड रायपुर का रहने वाला हू, बीकाम तक पढा हू, फायनेस सेक्टर मे सेल्समेन का काम करता हू। दिनांक 05.05.2024 के सुबह 11.00 बजे करीबन मेरी मम्मी श्रीमती शशी शर्मा के नाम से पंजीकृत होंडा ड्रीम योगा मोटर सायकल क्र0 CG04 KS 2027 जिसका इंजन न0 JC58E81280267 चेचिसन ME4JC583DD8281665 माडल 2013 रंग ब्लेक पुराना इस्तेमाली कीमती करीबन 20,000 रूपया को अपने घर के सामने रोड मे खडी किया था
घर अंदर था कि दोपहर करीबन 03.00 बजे घर से निकल देखा तो मोटर सायकल जहा खडी किया था वहा नही था आसपास पूछताछ कर पता तलाश किया मोटर सायकल के बारे मे कोई जानकारी नही मिला मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
घटना के बारे मे मेरी म्ममी शशी शर्मा को बताया हू, मेरे मम्मी आसपास पूछताछ कर पता तलाश की है कोई पता नही चला है घटना की रिपोर्ट करता हू, रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। सही हैा कार्यवाही चाहता हू। थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
