रायपुर सिविल लाइन्स : गांधी उद्यान के पास दो मोटर साइकल मे हुई टक्कर जिस पर मामला दर्ज
मै सुमंत यादव विजय नगर गली नं 02 अवंति विहार थाना खम्हारडीह जिला रायपुर में अपने परिवार के साथ रहता हूं । प्रायवेट जाब करता हूं । दिनांक 06.05.2024 को अपनी वाहन मो सा होण्डा साईन SP125 CG04PK0990 को चलाकर गांधी उद्यान की ओर से चिप्स आफिस के बाजू नाश्ता करने जा रहा था कि बिजली आफिस के बगल सिविल लाईन में राज भवन की ओर से आ रही
मो सा पल्सर NS 125 क्रमांक CG04PR4718 का चालक अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर मेरी वाहन को दाहिने साईड ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट से मेरे दाहिने पैर की उंगलियो में चोट आकर दर्द हो रहा है ।
घटना से मेरी मो सा साईन SP125 CG04PK0990 क्षतिग्रस्त हो गया है । घटना के बारे में अपने दोस्त विनोद त्रिपाठी को बताया हूं । घटना को आसपास के लोग एवं आने जाने वाले राहगीर देखे सुने है । घटना की रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है । थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
