महासमुंद बसना / फिल्मो के लिए बिना अनुमति शासकीय भवनो का उपयोग और शिक्षकों की मनमानी!
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना ब्लाक अंतर्गत हाल ही मे सरायपाली और बसना ब्लॉक के कई गांव मे छत्तीसगढी फ़िल्म, टूट गे मया के पांखी, नाम से एक फ़िल्म की सूटिंग चल रहा है, सूटिंग करवा रहे लोगो का कहना है की यह फ़िल्म छत्तीसगढ़ के पड़े पर्दो पर दिखाई देगा, पहले महाजनपद न्यूज़ ने टूट गे मया के पाखी पहले खबर प्रकासन किया गया था जिसमे बसना ब्लॉक के जमदरहा स्कूल टूट गे मया के पांखी फ़िल्म की कुछ हिस्से का सिन सूट किया गया खबर मे जमदरहा स्कूल के शिक्षक डीजेन्द्र कुर्रे ने बताया था की फ़िल्म बनाने का कार्य स्कूल संकुल समन्वयक लोक नाथ खुटे कर रहे है उन्ही के देख रेक और दिशा निर्देश मे फ़िल्म की सूटिंग किया जा रहा है वही खबर प्रकासन के बाद स्थानीय मिडिया मे सासकीय शिक्षकों द्वारा फिल्मो को फिल्माया जा रहा है टायलट भी एल एन के है, खबर अभी बाकी है
बाद मे टूट गे मया के पांखी फ़िल्म के प्रोडयुसर ने बताया की फ़िल्म बनाने का कार्य संकुल समन्वयक लोक नाथ खुटे द्वारा नहीं किया जा रहा है शिक्षक डीजेन्द्र कुर्रे को पूरी जानकारी नहीं था वही डीजेन्द्र कुर्रे ने बताया था की फ़िल्म निर्माताओ द्वारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेकर ही जमदरहा स्कूल मे फ़िल्म का सूटिंग किया गया, वही फ़िल्म प्रोडयुसर ने भी ब्लाक शिक्षा कार्यलय मे बस सुचना दिया गया था की क्षेत्र मे फिल्मो का सूटिंग किया जा रहा है लेकिन इसके लिए सासकीय भवनो का उपयोग का उल्लेख ही नहीं है वही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया ने इस संबंध मे कहा की मेरे और से किसी भी प्रकार का कोई अनुमति नहीं दिया गया है जांच की जाएगी!
