बलौदा बाजार भाटापारा ग्रामीण ग्राम देवरी में ट्रक को तेजी लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर साइकल सवार व्यक्ति को मारी ठोकर एक व्यक्ति कि हुई मौत
थाना भाटापारा ग्रामीण मे सउनि के अनुसार दिनांक 10.05.2024 को दौरान पेट्रोलिंग गस्त के सूचना मिला की ग्राम देवरी मे रोड ऐक्सीडेंट हो गया है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर गया था, पाया कि हाईवा ट्रक क्रमांक CG 28 P 7423 के चालक ने ट्रक को तेजी लापरवाही पूर्वक चलाकर ऐक्सीडेंट कर दिया है
जिससे भुनेश्वर राजपूत, सतीश राजपूत, बालक दास सतनामी, राकेश यादव को चोट लगा जिसे ईलाज हेतू सरकारी अस्पताल भाटापारा ले जाना पाये जाने पर सीएचसी भाटापारा पहुच कर प्रार्थी रूपेश कुमार राजपूत के द्वारा आह्त भुनेश्वर राजपूत की फौत हो जाना तथा सतीश राजपूत, बालक दास सतनामी, राकेश यादव को चोट लगना बताये
कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 279, 337, 304A भादवि का देहाती नालसी लिया । देहाती नालसी विवरण नकल जैल है- मै ग्राम कलार जेवरा थाना पथरिया जिला मुंगेली छग मे रहता हूं कक्षा 8वी तक पढा हूं । खेती किसानी का काम करता हूं कि दिनांक 10.05.2024 को मेरा भतिजा भुनेश्वर राजपूत पिता रामकुमार राजपूत उम्र 14 वर्ष ने अपने गांव के अन्य सतीश राजपूत , बालक दास सतनामी, राकेश यादव व अन्य के साथ गांव के गजेन्द्र साहू के शादी कार्यक्रम बरात मे ग्राम देवरी (भाटापारा) आया था ।

रात करीबन 11.00 बजे मुझे जरीये मोबाईल फोन से सूचना मिला की भुनेश्वर राजपूत व अन्य बराती सतीश राजपूत , बालदक दास सतनामी, राकेश यादव चारो का ग्राम देवरी सडक (रोड) मे भाटापारा की ओर से जा रही ट्रक क्रमांक CG 28 P 7423 के चालक ने अपने ट्रक को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर ऐक्सीडेंट कर दिया है जिससे चारो को चोंटे आयी है

कि सूचना पाकर मै अपने गांव के देवराज लोधी, चंद्रनारायण लोधी, तीनो मौका घटना स्थल पहुचा देखा तो चारो को चोटे लगी थी जिसे ऐम्बुलेंस वाहन से ईलाज कराने सरकारी अस्पताल भाटापारा ले आया जहां डाक्टर ने भुनेश्वर राजपूत को चेक करने पर मृत हो जाना बताये । घटना को देवराज लोधी , चंद्रनारायण लोधी व घटना स्थल के आसपास के लोग देखे है । रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही की जाये।