महासमुंद सरायपाली / राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन
स्वर्गीय राजा वीरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य पी के भोई के निर्देशन एवं आई, क्यू ए सी समन्वयक के मार्गदर्शन में कंप्यूटर विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
।जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर संध्या भोई , अध्यक्षता खिरोद डडसेना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मेघनाथ सिदार, श्री क्षीरसागर पटेल उपस्थिति रहे। अतिथिजनों के द्वारा प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डाला गया, साथ ही साथ कंप्यूटर विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा प्रौद्योगिकी आधारित मॉडल की प्रस्तुति की गई ।
कार्यक्रम का संचालन अंकित यदु सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर विभाग द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्र राहुल चौहान द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र गण सेतकुमार,हितेश,सुशांत, तोषकुणार, काजल हेमकुमारी,अमरीका ,रेणुका सहित समस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
